बिहार की राजधानी पटना में हुए बवाल को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी को भी निशाने पर लिया है। तेजस्वी ने कहा है कि मोदी जी के अपराधियों वाले मंगलराज में अब सत्ताधारी भाजपाई गुंडों द्वारा घर में घुसकर मारने का एक नया ट्रेंड बन गया है। उन्होंने नीतीश कुमार को अचेत और बेसुध मुख्यमंत्री बताया है।
दरअसल बीते 15 अगस्त को पाटलिपुत्र थाना में दो सामूम बच्चों का शव एक गाड़ी में मिला था जिसको लेकर दोषियों के खिलाफ प्रदर्शनकारी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने अटल पथ पर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प की भी घटना सामने आई। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
मंगल पांडे की गाड़ी पर हमला किया
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘विगत चंद दिनों में राजधानी पटना में घर में घुसकर 5-6 बच्चों की दर्दनाक और खौफनाक हत्याएं हुई है। ध्वस्त विधि व्यवस्था एवं शासन-प्रशासन से सुनवाई-कार्रवाई नहीं होने के कारण कल ही पटेल नगर में दो बच्चों की हत्या से आक्रोशित लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की गाड़ी पर हमला किया। जनाब पांडे जी, इतने असंवदेनशील, अंहकारी और संभ्रांत मंत्री है कि पीड़ितों से बात करना भी अपना अनादर समझते है। मोदी जी के अपराधियों वाले मंगलराज में अब सत्ताधारी भाजपाई गुंडों द्वारा घर में घुसकर मारने का एक नया ट्रेंड बन गया है। अचेत और बेसुध मुख्यमंत्री के कारण जब अपराधी प्रवृति के “नायब मुख-मंत्री” बिहार पुलिस को हांकेंगे तो कानून व्यवस्था की इससे भी अधिक दुर्गति होनी तय है।’
इसे भी पढ़ें – दिल्ली चिड़ियाघर में अब सिर्फ एक शावक जीवित, वजन की कमी और संक्रमण से हुई कई की मौत
शेयर वीडियो में एक गाड़ी है जिसपर माला लदा हुआ है। उसके आगे एक पुलिस की गाड़ी स्कॉट के रूप में भी चलती नजर आ रही है लेकिन जैसे ही गाड़ी थोड़ी आगे बढ़ती है तो दिखता है कि उसके पीछे का पूरा हिस्सा पत्थरबाजी में टूट चुका है। तेजस्वी की ट्वीट के अनुसार ये गाड़ी नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की है।
बच्चों की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान सोमवार शाम भीड़ हिंसा पर उतर आई थी। इस दौरान एक महिला कांस्टेबल समेत कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि भीड़ ने दो पुलिस वाहनों को भी आग लगा दी और पथराव किया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हिंसा में शामिल होने के आरोप में कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
