बिहार में चुनावी बयार चलनी शुरू हो गई है। सभी दल पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुके हैं। इसके साथ ही वो सभी उम्मीदवार भी पूरी दमदारी के साथ तैयारी कर रहे हैं जिनको चुनाव लड़ना है। इसी बीच लालू यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ऐलान कर दिया है कि वो महुआ से इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ेगे। इस बात को लेकर जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने हैरान कर देने वाला जवाब दिया।
दरअसल पूर्व पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने बीते कई दिनों से आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने की तैयारी में लगे हुए हैं। उनका अकेले चुनाव लड़ना जहां आरजेडी के लिए चिंता का सबब है वहीं पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने बीते रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। उसी दौरान उनसे तेज प्रताप के महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया जिस पर तेज प्रताप ने कहा, ‘हर चुनाव में कितनी पार्टियां बनती हैं…’, और अपनी बात समाप्त कर दी।
इस वजह से तेज प्रताप हुए थे राजद से निलंबित
पार्टी से निलंबित होने के बाद भी मीडिया से बात करते हुए कई बार तेज प्रताप यादव ने इस बात को कहा है कि वो बिहार की राजनीति में कृष्ण की भूमिका निभाना चाहते हैं ताकि वो अपने छोटे भाई यानी तेजस्वी को अर्जुन बनाकर मुख्यमंत्री बना सकें। पार्टी से निकाले जाने को लेकर तेज प्रताप ने कहना है कि कुछ जयचंद लोग उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं जिसके वजह से उनको पार्टी से बाहर किया गया है।
बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर मोदी के मंत्री कर रहे नीतीश सरकार की तीखी आलोचना
आपको बता दें अपनी प्रेमिका अनुष्का यादव के साथ प्यार का इजहार करने के चलते तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने राजद से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था। इसको लेकर तेज प्रताप कई बार कह चुके हैं कि वो आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और महुआ से ही लड़ेंगे। चूंकि महुआ विधानसभा से ही जीतकर तेज प्रताप पहली बार विधायक बने थे और फिर बिहार सरकार में मंत्री भी बने थे। ऐसे में दोबारा महुआ से चुनाव लड़ने के पीछे तेज प्रताप की अपनी रणनीति हो सकती है। अभी तेज प्रताप हसनपुर से विधायक हैं।