Tejashwi Yadav: राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राघोपुर से अपना नामंकन दाखिल कर दिया है। पर्चा दाखिल करने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें विश्वास है कि राघोपुर की जनता एक बार फिर हम पर भरोसा करेगी
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि राघोपुर की जनता ने हम पर लगातार दो बार भरोसा किया है। जनता मालिक है। यह तीसरी बार है जब हमने राघोपुर से अपना नामांकन दाखिल किया है। हमें विश्वास है कि राघोपुर की जनता एक बार फिर हम पर भरोसा करेगी… हम सिर्फ़ सरकार नहीं बनाना चाहते, हम बिहार बनाना चाहते हैं।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अब बिहार भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त राज्य बनना चाहता है… कई लोग अफवाह फैला रहे थे कि हम दो जगहों से चुनाव लड़ेंगे। तेजस्वी 243 सीटों से चुनाव लड़ रहा है, लेकिन जब एक सीट की बात आती है, तो हम पहले से ही राघोपुर से चुनाव लड़ते रहे हैं और केवल राघोपुर से ही चुनाव लड़ रहे हैं।
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज ने चंचल कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि एनडीए ने अभी तक राघोपुर से उमीदवार घोषित नहीं किया है। जिसके कारण एनडीए कार्यकर्ता एवं नेताओं में उहापोह की स्थिति बनी हुई है।
नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबरी देवी, सांसद मीसा भारती, संजय यादव सहित कई विधायक, विधान पार्षद और बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- इन पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहते थे चिराग, नीतीश के विरोध के बाद जेडीयू को मिली सीटें
तेजस्वी यादव 2015 से लगातार राघोपुर सीट से विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं। 015 में राघोपुर विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने। 2015-2017 में वे बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में वे फिर राघोपुर से विजयी हुए और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता के रूप में महागठबंधन का नेतृत्व किया
वहीं, इससे पहले जनता दल यूनाइटेड ने 57 उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी की है। जदयू की पहली लिस्ट में हनौत से हरियाणा सिंह, नालंदा से श्रवण कुमार, मोकामा से अनंत सिंह, फुलवारी से श्याम रजक, हथुआ से रामसेवक सिंह, बेनीपुर से विनय कुमार चौधरी, हिलसा से प्रेम मुखिया, राजगीर से कौशल किशोर, विभूतिपुर से रवीना कुशवाहा के नाम का ऐलान किया गया।
यह भी पढ़ें- जदयू ने 57 प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान, पहली लिस्ट में चार महिलाएं और 23 मौजूदा विधायक