बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताव यादव ने मंगलवार (16 अप्रैल) को अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया। ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा- ‘मेरे बड़े भाई कृष्णा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। मैंने अबतक जितने लोगों को जाना है उनमें वे सबसे बढ़िया इंसान है। ढेर सारी खुशी और प्यार।’

अर्जुन-कृष्णा का रिश्ता: दरअसल तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी को अर्जुन बताते हैं वहीं तेजस्वी अपने बड़े भाई को कृष्णा। कई मौकों पर तेजप्रताप कह चुके हैं कि वो तेजस्वी को बिहार का अगला सीएम बनाने में जुटे हैं। हालांकि इन सब के बीच उनके अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर देखे जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि जहनाबाद और शिवहर सीट पर पार्टी के उम्मीदवार को लेकर वो नाराज हैं। वहीं उनके ससुर को टिकट देने से भी वो खफा हुए थे।

National Hindi News, 16 April 2019 LIVE Updates: पढ़े दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक पर

 

सरकारी आवास पर तेजप्रताप ने मनाया बर्थडे: वहीं इससे पहले मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा था- आज मेरे भाई का जन्मदिन है। मैं उन्हें बधाई देता हूं, जब मैं चुनाव प्रचार करके लौटूंगा तब उनसे मिलने जाऊंगा।’ गौरतलब है कि पिछली बार तेजप्रताप यादव ने अपना जन्मदिन पटना के यारपुर की दलित बस्ती में गरीब और दलित बच्चों के साथ मनाया था। वहीं इस बार वो अपना बर्थडे सरकारी आवास पर मना रहे हैं।