Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होनी है। वोटिंग से पहले ही चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि चुनाव नतीजों में महागठबंधन की ही जीत होगी। तेजस्वी यादव ने सरकार के शपथग्रहण समारोह की तारीख बताने के साथ ही यह भी बताया कि सरकार बनने के बाद वे पहला बड़ा कदम कानून व्यवस्था पर उठाएंगे।
दरअसल, बिहार चुनाव में महागठबंधन की तरफ से सीएम प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद विपक्षी गठबंधन राज्य में अगली सरकार बनाएगा तथा चुनाव परिणाम आने के चार दिन बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपनी बनने वाली सरकार का रोडमैप भी शेयर किया है।
तेजस्वी ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने कहा है कि 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे और 18 नवंबर को शपथ ग्रहण होगा। तेजस्वी ने यह टिप्पणी पूर्व विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर की। अनंत सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार हैं और उनपर जन सुराज समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में कार्रवाई हुई है।
यह भी पढ़ें: ‘तेजस्वी को सत्ता मिली तो हत्या, अपहरण और रंगदारी के तीन नए मंत्रालय बनेंगे…’, अमित शाह का जोरदार हमला
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इतनी गंभीर घटना हुई थी, इसलिए यह होना ही था। आज प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं। उन्हें यह देखना चाहिए कि राज्य में शायद ही कोई दिन ऐसा बीतता हो जब कोई जघन्य अपराध न होता हो, लेकिन जैसे ही महागठबंधन की सरकार बनेगी, यह सब बदल जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘धमाके पाकिस्तान में हुए और नींद गांधी परिवार की उड़ी’, बिहार में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस-आरजेडी को अपने पाप…
अपराध को लेकर की टिप्पणी
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 26 नवंबर से पहले हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधी, चाहे वे किसी भी जाति या धर्म के हों, जेल में हों और उनके खिलाफ सबसे कड़ी कार्रवाई की जाए। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
तेजस्वी के बयान पर रूडी ने कसा तंज
तेजस्वी के शपथग्रहण की तारीख बताने के दावों पर बीजेपी के दिग्गज नेता और सारण से लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसी घोषणा कर दी है, लेकिन मुझे जानकारी मिली है कि वे विदेश यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि बिहार की जनता अब भी नीतीश कुमार पर भरोसा करती है।
यह भी पढ़ें: लालू यादव ने नाती-पोतों संग मनाया हैलोवीन का त्योहार, BJP ने महाकुंभ याद दिलाकर कसा तंज