तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कथित तौर पर बिहारी मजदूरों पर हुए हमले का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे पर अब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का बड़ा बयान सामने आया है। जनसुराज पदयात्रा के दौरान तमिलनाडु मामले को लेकर प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिसके मन में जो आ रहा है, वह अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश हो रही है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि झूठ का पर्दाफाश करने के लिए वो तैयार हैं और 2 दिनों में वीडियो जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधानसभा में गलत जानकारी दी। प्रशांत किशोर ने कहा कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हुए हमले की घटना में सच्चाई है और उनके साथ मारपीट हुई है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि तमिलनाडु के डीजीपी ने भी अपने बयान में सिर्फ दो वीडियो का खंडन किया है, जबकि इसके 5 वीडियो सामने आए हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 4 महीने से घटना हो रही है और केंद्र सरकार ने भी वीडियो जारी किया है। लेकिन बिहार के नेता इसे गलत साबित करने में लगे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि वह 2 दिनों में सही वीडियो जारी करेंगे।
बता दें कि तमिलनाडु में कथित तौर पर बिहारी मजदूरों पर हमले को लेकर राजनीति भी तेज हो रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को इस घटना के संबंध में बयान देते हुए कहा था कि राज्य सरकार की एक टीम तमिलनाडु का दौरा करेगी और पूरी जानकारी प्राप्त करेगी। इसके पहले उन्होंने बिहार के अधिकारियों को तमिलनाडु के अधिकारियों से बातचीत करने को भी कहा था और मामले पर पूरी जानकारी लेने को कहा था।
तमिलनाडु के तिरुपुर प्रशासन और पुलिस ने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों पर कथित हमले दिखाने वाले वायरल वीडियो फर्जी हैं और ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तिरुपुर पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल भ्रामक वीडियो फैलाने के लिए साइबर अपराध पीएस Cr. NO: 08/23 U/s 153(B), 505(2) IPC, 66D IT एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।