देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस कई मायनों में अलग है। यह देश की पहली ऐसी प्राइवेट ट्रेन है जिसका परिचालन भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी  आईआरसीटीसी कर रही है। लखनऊ से दिल्ली तक की इस ट्रेन का सफर 6 घंटे में पूरा किया जा सकता है। यहीं नहीं इस ट्रेन में विमान जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। आज लखनऊ जंक्शन से योगी आदित्यनाथ ने तेजस को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन की अन्य खासियतों में एक खास बात यह भी है कि आईआरसीटीसी ने जानकारी दी कि अगर ट्रेन एक घंटे की देरी से चलेगी तो 100 रूपए रिफंड किए जाएंगे जबकि दो घंटे से ज्यादा देर होने पर 250 रूपए रिफंड किए जाएंगे।

सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेनः जानकारी के मुताबिक तेजस 6 अक्टूबर से नियमित रूप से चलेगी। ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी 6 दिन चलेगी। इस ट्रेन में 400 यात्रियों के सफर करने की क्षमता है। बता दें तेजस एयर कंडीशनंड चेयर कार ट्रेन है। इसके अंतर्गत दो कैटेगरी है। पहली है एसी चेयरकार दूसरी है एग्जिक्यूटिव चेयर कार।
National Hindi News, 4 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या है खास बातेंः तेजस ट्रेन में कई ऐसी खूबियां हैं जो इसे अन्य ट्रेनों से अलग और खास बनाती है। इस ट्रेन में न केवल हवाई जहाज जैसी सुविधा मिलेगी बल्कि यहां पर शॉपिंग की सुविधा भी दी जाएगी। ट्रेन में बॉयोडिग्रेडेबल सामाग्री से बनाई गई ईको फ्रेंडली बोतलों का इस्तेमाल किया जाएगा। यही नहीं आईआरसीटीसी कर्मचारियों को यात्रियों से सम्मानजनक व्यवहार करने और उनकी मदद करने की ट्रेनिंग दी गई है।

क्या है किरायाः तेजस एक्सप्रेस के एसी चेयर कार में लखनऊ से दिल्ली तक का सफर करने के लिए आपको 1125 रूपए चुकाने होंगे और अगर आप एग्जिक्यूटिव क्लास में सफर करना चाहते हैं तो आपको 2310 रूपए चुकाने पड़ेंगे। वहीं दिल्ली से लखनऊ तक का सफर तय करने के लिए 1280 रूपए और एग्जिक्यूटिव क्लास के 2450 रूपए चुकाने होंगे।