Tej Pratap Yadav on Rahul Gandhi: बिहार चुनाव को लेकर 6 नवंबर को होने वाली पहले फेज की वोटिंग से पहले जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ सीट से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राजनेता के बजाए हलवाई होना चाहिए। उन्होंने एक बार नहीं बल्कि कई बार राहुल गांधी के लिए ‘हलवाई’ शब्द का प्रयोग किया।
जब एक पत्रकार ने तेज प्रताप यादव से उनके बयान पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा,”हां हलवाई ही कहा है, तो सही तो है। मछली पकड़ना, मछली छानना, जलेबी पकड़ना हलवाई का ही तो काम है। हम जीतने के बाद उन्हीं हलवाई को महुआ में रख लेंगे और भोज पकवाएंगे।” राहुल गांधी पर बड़ा तंज कसते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, “महुआ का हलवाई राहुल गांधी होंगे।”
आज की बड़ी खबरें | Bihar Opinion Polls Results
‘जीतने के बाद देंगे भोज’
तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि बिहार चुनाव में महुआ सीट पर उनकी बड़ी जीत होगी। उन्होंने कहा, “महुआ सीट पर विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद वो भोज देंगे और सभी दावत देंगे। सभी 36 पंचायत के लोगों को भोज देंगे और जो हलवाई होगा, वो होंगे राहुल गांधी।”
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में भोजपुरी सिंगर्स ने जमाया रंग, मनोज तिवारी से लेकर मैथिली ठाकुर और पवन सिंह की गूंज रही आवाज
क्या बोले थे तेज प्रताप यादव?
बता दें कि राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर वीआईपी नेता मुकेश साहनी के साथ तालाब में मछली पकड़ने का वीडियो सामने आया था। इसको लेकर तेज प्रताप यादव ने तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी मछली पकड़ने के लिए तालाब में कूद जाते हैं। कभी जलेबी बनाने लग जाते हैं। अगर उन्हें मछली पकड़ना और जलेबी बनाना इतना ज्यादा पसंद है तो वे राजनीति में क्यों आए? जाकर रसोइया बन जाते।
तेज प्रताप यादव ने अपने अंदाज में कहा था कि देश अंधकार में जा रहा है और राहुल गांधी मछली पकड़ रहे हैं। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी का काम ही मोटरसाइकिल चलाना और प्रदूषण फैलाना है।
यह भी पढ़ें: आबादी 17% से ज्यादा; महागठबंधन, एनडीए और जन सुराज, जानें किसने-कितना दिया मुसलमानों में अगड़े या पिछड़े को टिकट
