प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल पर बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि किसी भी मां के बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। तेज प्रताप यादव से एक इंटरव्यू के दौरान जब इस मामले में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन चीजों से सभी को बचना चाहिए।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा, “किसी भी व्यक्ति विशेष, किसी के परिवार के ऊपर, किसी की मां और बहन के बारे में टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।” तेज प्रताप यादव ने कहा कि जिसने भी ऐसा किया है, उसे सजा होनी चाहिए।

‘मैं अब RJD में नहीं हूं…’

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, “मां से हम भी प्रेम करते हैं, हमारी भी मां है, आपकी भी मां है, मां का स्थान भगवान से भी ऊंचा है।” तेज प्रताप यादव ने कहा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, वह अपना काम कर रहे हैं और हम लोग अपना काम कर रहे हैं।  

एनडीए की ओर से इसे लेकर 4 सितंबर को बिहार में पांच घंटे के बंद का आह्वान किया गया था। तेज प्रताप यादव को लालू प्रसाद यादव ने जुलाई में पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

‘मिलावटी राजनीति से काम नहीं चलेगा…’

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल पर कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के इस मामले में दोहरे मापदंड हैं। तेजस्वी यादव ने कहा था, “किसी की भी मां को अपशब्द नहीं कहने चाहिए लेकिन सवाल यह उठता है कि रेवन्ना के प्रचार में पीएम मोदी जाते हैं, 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड का बयान पीएम मोदी ने दिया, सोनिया गांधी को गालियां दी गई, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाए गए।” उन्होंने पूछा कि जब यह सब हुआ तब प्रधानमंत्री कहां थे।

‘मिलावटी राजनीति से काम नहीं चलेगा…’

देश की हर मां का अपमान- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर भावुक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि एक बेटे के तौर पर यह घटना उनके लिए बेहद दुख देने वाली है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि जो गालियां उनकी मां को दी गई हैं, वह देश की हर मां का अपमान है। पीएम मोदी इस दौरान भावुक भी हो गए थे। मोदी ने कहा कि उनकी मां ने काफी गरीबी में उन्हें पाला है।

जाति जनगणना और बिहार SIR को लेकर क्या बोली दरभंगा की जनता?