जन शक्ति जनता दल (जेजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा है कि बिहार में चुनाव अभियान बहुत जबरदस्त रहा। पत्रकारों ने जब शनिवार को उनसे पूछा कि बिहार में क्या बदलाव होगा या फिर से एनडीए की सरकार बनेगी तो तेज प्रताप यादव ने हंसते हुए कहा, ‘बदलाव तो होना ही है।’
44 सीटों पर चुनाव लड़ रही जेजेडी
पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जेजेडी का गठन किया और बिहार में 44 सीटों पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। तेज प्रताप यादव खुद भी महुआ सीट से चुनाव मैदान में हैं।
‘मैं चुनाव जीतूंगा और मेरी पार्टी बिहार में बड़ी ताकत…’
तेज प्रताप यादव को बीते दिन ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी थी। तेज प्रताप यादव ने हाल ही में कहा था कि वह हर हाल में महुआ से चुनाव जीतेंगे और उनकी पार्टी एक बड़ी राजनीतिक ताकत के रूप में बिहार में उभरेगी। बीजेपी के कुछ नेताओं द्वारा उनकी तारीफ किए जाने से संबंधित सवाल पर यादव ने कहा था कि अच्छे काम की सराहना और नकारात्मक राजनीति की आलोचना होनी चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री और मां राबड़ी देवी से हाल ही में मुलाकात किए जाने की खबरों पर तेज प्रताप ने कहा था कि घर छोड़ने के बाद से उन्होंने अपने माता-पिता में से किसी से भी मुलाकात नहीं की है।
तेज प्रताप पर इतनी मेहरबानी? गृह मंत्रालय ने दी ‘Y Plus’ सिक्योरिटी
