बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव के दोनों बेटे अब खुलकर एक-दूसरे के सामने आ गए हैं। तेजस्वी यादव ने जहां रविवार को महुआ विधानसभा सीट पर प्रचार किया तो वहीं अब तेज प्रताप ने भी अपनी भाई की सीट पर प्रचार करने का ऐलान कर दिया है। तेज प्रताप ने कहा है कि राघोपुर में दो जगह उनका कार्यक्रम होगा।

पटना में मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि कल वो (तेजस्वी यादव) गए थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी के महुआ जाने के बाद वहां के विधायक ने लोगों को ऊपर लाठीचार्ज करवाया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि समाजिक न्याय की बात करने वाले किस तरह से गरीब जनता को पिटवा रहे हैं।ध

जब मीडिया ने तेज प्रताप से राघोपुर जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “राघोपुर में मेरा प्रोग्राम है। राघोपुर में दो जगह हेलीकॉप्टर उतारेंगे।”

राहुल गांधी पर भी किया प्रहार

राहुल गांधी द्वारा निषाद समुदाय को आकर्षित करने के लिए किए गए प्रयासों पर तेज प्रताप ने कहा, “राहुल गांधी का काम ही है मोटरसाइकिल चलाना, फट-फटी चलाना और पॉल्यूशन फैलाना और मछली ही पकड़ते रह जाएंगे जिंदगी भर और देश चला जाएगा अंधकार में।”

उन्होंने राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए आगे कहा, “रोजगार का बात करेंगे और रोजगार मिल ही नहीं रहा है। मछली पकड़ रहे हैं तो पकड़ने दीजिए उनको मछली। उनको रसोइया होना चाहिए था, नेतागिरी में काहे आ गए।”

राजद का गढ़ है महुआ सीट, पिछले पांच में चार चुनाव जीते

महुआ विधानसभा सीट को राजद का गढ़ कहा जाता है। इस सीट पर राजद ने पिछले पांच में से चार चुनावों में जीत हासिल की है। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां राजद के मौजूदा प्रत्याशी राजेश रौशन ने 13,770 वोटों से जदयू के आसमांं परवीन को हराया था। इस चुनाव में लोजपा प्रत्याशी संजय कुमार सिंह को 25,198 वोट मिले थे।

इससे पहले साल 2015 के विधानसभा चुनाव में खुद तेज प्रताप यहां राजद के टिकट पर चुनाव लड़े थे। जदयू के समर्थने से लड़े गए इस चुनाव में तेज प्रताप को 66,927 वोट मिले थे और उन्होने HAM(S) प्रत्याशी को 28,155 वोटों से हराया था। साल 2010 में इस सीट पर जदयू के रविंद्र राय ने 21,925 वोटों से राजद प्रत्याशी को मात दी थी। साल 2005 में हुए दोनों विधानसभा चुनाव में यहां राजद प्रत्याशी को जीत हासिल हुई।

यह भी पढ़ें: यहां मुस्लिम वोटों का विभाजन करता है बीजेपी की राह आसान, 45% से ज्यादा होने के बाद भी सिर्फ एक बार जीता अल्पसंख्यक उम्मीदवार