पटना में रविवार को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। पार्टी ने इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी। तेजस्वी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके भाई और जन शक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “अगर तेजस्वी यादव को जिम्मेदारी मिली है तो उसका निर्वाहन करना चाहिए। जिसे भी जिम्मेदारी मिलती है, उसे निभाना चाहिए।” तेजस्वी यादव पर रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर तेज प्रताप यादव ने कहा, “उन्होंने जो ट्वीट किया है, वह बिल्कुल 100% सही है। अगर उन्होंने (लालू यादव) यह फैसला लिया है, तो उन्हें लगा होगा कि यह सही कदम है। तो यह अच्छी बात है। हमारे लोग आगे बढ़ रहे हैं।”

रोहिणी आचार्य ने कसा तंज

रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “सियासत के शिखर-पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप, ठकुरसुहाती करने वालों और गिरोह-ए-घुसपैठ को उनके हाथों की “कठपुतली बने शहजादा” की ताजपोशी मुबारक।”

ये भी पढ़ें: RJD के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने तेजस्वी यादव, लालू की मौजूदगी में हुआ नाम का ऐलान

एक अन्य पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने कहा, “लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जो सही मायनों में लालूवादी होगा, जिस किसी ने भी लालू जी के द्वारा, हाशिए पर खड़ी आबादी वंचितों के हितों के लिए मजबूती से लड़ने वाली, खड़ी की गयी पार्टी के लिए निःस्वार्थ भाव से संघर्ष किया होगा, जिस किसी को भी लालू जी के द्वारा सामाजिक आर्थिक न्याय के लिए किए गए सतत संघर्ष एवं प्रयासों का गौरवबोध होगा, जिसे लालू जी की राजनीतिक विरासत व विचारधारा को गर्व के साथ आगे ले जाने की परवाह होगी, वो अवश्य ही पार्टी की मौजूदा बदहाली के लिए जिम्मेवार लोगों से सवाल करेगा एवं ऐसे लोगों की संदिग्ध, संदेहास्पद भूमिका के खिलाफ अंजाम की परवाह किए बिना अपनी आवाज उठाएगा।”

लालू परिवार में टूट

नवंबर 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद आचार्य और उनके भाई तेजस्वी यादव और आरजेडी के बीच संबंध बेहद खराब हो गए। चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद तनाव बढ़ गया और रोहिणी ने शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया। रोहिणी अकेली यादव बहन नहीं हैं जिनके परिवार से संबंध तनावपूर्ण हैं। इससे पहले, लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था, जिसका कारण उन्होंने अनैतिक और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार बताया था। यह निष्कासन तब हुआ जब तेज प्रताप की अपनी कथित साथी के साथ एक तस्वीर ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया था।