आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने सड़क पर पेन बेच रही बच्ची को महंगा फोन दिला दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर साझा किया जा रहा है। दरअसल शनिवार को तेज प्रताप यादव पटना के बोरिंग रोड पर किसी काम से निकले थे। तभी उनकी नजर मार्केट में पेन बेच रही एक गरीब बच्ची मेधा पर पड़ी। उन्होंने बच्ची से बातचीत शुरू की तो पता चला कि मेधा के पिता ऑटो चलाते हैं और वो स्कूल नहीं जाती। तेज प्रताप ने मदद के इरादे से लड़की को अपना मोबाइल नंबर दिया तभी मेधा ने बताया कि उसके पास मोबाइल नहीं है ।
ऐसा सुनते ही तेजप्रताप का दिल पसीज गया और उन्होंने वहीं एक दुकान में ले जाकर बच्ची को नया आईफोन खरीद कर दिया। इसके बाद उन्होंने बच्ची को कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करना। मेधा को तबतक ये पता नहीं था कि उसे आईफोन गिफ्ट करनेवाला कौन है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि तेज प्रताप बच्ची को फोन देते हैं फिर उससे कहते हैं कि खूब पढ़ाई करना, इसके बाद वह उससे खरीदे पेन और पेन की कीमत भी वापस करके कहते हैं कि अब पेन मत बेचना और इन पेन से पढ़ाई करना। वहीं सोशल मीडिया पर तेज प्रताप के इस व्यवहार की लोग सराहना कर रहे हैं।
तेज प्रताप अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बच्चों के प्रति उनका प्रेम भी कई बार देखा जा चुका है। साल 2018 में अपने जन्मदिन के मौके पर तेज प्रताप पूरे दिन दलित बच्चों के साथ रहे थे। उन्होंने गरीब दलित बच्चों के साथ केक काटा था और सभी को अपने हाथों से केक खिलाया था, इसके बाद बच्चों को गिफ्ट भी दिए थे।
हाल ही में वह पटना के स्लम इलाकों में भी पहुंचे थे। यहां भी वह बच्चों के साथ घंटों बातचीत करते हुए देखे गए थे। वह अलग-अलह स्लम इलाकों में जाकर बच्चों से मिल रहे थे।