उत्तर प्रदेश से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। जहां एक किशोर की हत्या महज 40 रुपये के लिए कर दी गई है। जबकि हत्या का आरोप किशोर के साथियों पर ही लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़ कोतवाली इलाके में सरूरपुर गांव स्थित है। गांव के रहने वाले महर आलम के तीन तीन बेटे और तीन बेटी है। महर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। इसी बीच उनका 13 वर्षीय बेटा आकिब ने गांव के ही रहने वाले किसी अपने साथी को 40 रुपये उधार दिए थे। जो आकिब को दे नहीं रहा था।
ऐसे में रविवार को आकिब ने पैसा नहीं देने वाले अपने साथी का मोबाइल फोन छीन लिया और उसको लेकर अपने मौसी के घर आ गया। जहां कुछ लड़के आए और आकिब से उन लोगों की कहा सुनी हुई। इसके बाद आकिब की मौसी ने उन लड़को को मोबाइल फोन दे दिया।
इस घटना के कुछ देर बाद ही आकिब मौसी की घर के पीछे ही अचेत अवस्था में मिला। जिसको हॉस्पिटल ले जाने के दौरान पता चला कि उसकी मौत हो गई है। जिसकी सूचना परिजनों को मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। आकिब की मौत पर परिजनों ने आरोप लगाया कि बीते रविवार की रात उनके बेटे को बुरी तरह से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद अस्पताल जे जाने के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आकिब की हत्या मामले में इलाके सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि अभी तक परिजनों ने इसको लेकर कोई तहरीर नहीं दी है। जब परिजन तहरीर देंगे तो कार्रवाई की जाएगी।