पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) के सख्त तेवर और रवैया अक्सर चर्चा में रहता है। इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंची थीं, जहां उन्होंने एक अस्पताल में अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें पता चला कि एक डॉक्टर अक्सर नदारद रहता है, उसे पहले दो बार निलंबित भी किया जा चुका है। इतना पता चलते ही मेनका ने आरोपी डॉक्टर को फोन लगाया और जमकर फटकार लगाई।

डॉक्टर ने यूं लगाई फटकारः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेनका ने आरोपी डॉक्टर सीएचसी अधीक्षक आरए रत्नाकर ने कहा, ‘दो बार निलंबित होने के बाद भी आप सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार निलंबित नहीं सीधे नौकरी से निकाला जाएगा। नौकरी और लाइसेंस दोनों ले लूंगी। दो मिनट में काम तमाम हो जाएगा तुम्हारा।’ इसके बाद मेनका ने अस्पताल के स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को कोई तकलीफ न हो और दवाएं उपलब्ध कराएं।
Weather Forecast States Flood Report Today Live Updates: मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

[bc_video video_id=”6023757249001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

मेनका के बयान पहले भी रहे हैं सुर्खियों मेंः बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान मेनका अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करने पहुंची थी। वहां उन्होंने मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए साफ-साफ कहा था, ‘मैं जीत रही हूं। लोगों की मदद, प्यार से मैं जीत रही हूं। पर यह अगर मुस्लिमों के बगैर होगी, तब मुझे अच्छा नहीं लगेगा। दिल खट्टा हो जाता है। मुसलमान काम के लिए आता है, तब मैं सोचती हूं कि रहने ही दो। ये नहीं कि हम सब महात्मा गांधी की छठी औलाद हैं।’

National Hindi News, 25 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें