Sukesh Chandrashekhar Letter: मनी लॉन्डरिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना को दूसरी चिट्ठी लिखी है। अपने वकील और मीडिया के नाम जारी इस लेटर में सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है। इसके साथ ही सुकेश ने आरोप लगाया है कि पहली चिट्ठी सार्वजनिक होने की वजह से जेल के डीजी और मंत्री सत्येंद्र जैन उसे लगातार धमकी दे रहे हैं।

सुकेश की चिट्ठी के जवाब में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, “MCD और गुजरात में बुरी तरह हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है। वो रोज़ केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ बेतुके आरोप लगाएगा और बदले में बीजेपी उसके केस में उसे मदद करेगी। मैंने सुना है अगले हफ़्ते उसे नड्डा जी बीजेपी में शामिल करवायेंगे।”

जेल में मिल रही धमकी: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि दिल्ली के उपराज्यापल से मेरी शिकायत के सार्वजनिक होने के बाद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व-तिहाड़ DG मुझे धमकी दे रहे हैं। सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में लिखा है, “केजरीवाल जी आपने मुझे सीटों के बदले में पार्टी को 500 करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए 20-30 व्यक्तियों को लाने के लिए क्यों मजबूर किया।” इस बात की पुष्टि उसके वकील ने भी की है।

इसी के साथ सुकेश ने चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि अगर वह देश का सबसे बड़ा ठग है तो उसे राज्यसभा का सीट देने का ऑफर आपने क्यों दिया? आपने मुझसे 50 करोड़ रुपये क्यों लिए? यही नहीं, सुकेश ने आप नेता सत्येंद्र जैन पर 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने का भी आरोप लगाया है।

सत्येंद्र जैन पर लगाए आरोप: इससे पहले 7 अक्टूबर को दिल्ली के एलजी के नाम लिखी गई एक चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने सत्येंद्र जैन पर कई बड़े आरोप लगाए थे। उसने अपने लेटर में लिखा था कि वह जैन को 2015 से जानता है। सुकेश ने दावा किया था कि उसे आप में अहम जिम्मेदारी देने और दक्षिण में बड़े पद के ऑफर का अश्वासन मिला था। इसके अलावा राज्यसभा में भेजने के लिए मदद का भरोसा के बाद उसने AAP को 50 करोड़ रुपये का दान दिया था।