उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोचिंग सेंटर से पढ़कर निकल रहा एक छात्र बिजली के तारों की चपेट में आने से मौत का शिकार हो गया। घटना से गुस्साए लोगों ने आगरा हाइवे पर जाम लगा दिया। घटना शनिवार (24 अगस्त) को रिफाइनरी क्षेत्र में हुई। यहां दूसरी मंजिल पर बनी एक कोचिंग से पढ़कर निकल रहा छात्र की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।

प्रशासन ने हटा दी थी कोचिंग सेंटर की सीढ़ियांः आगरा हाईवे पर लगे जाम को खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए। वहीं कोचिंग का संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार थाना रिफाइनरी क्षेत्र की उषा कुंज कॉलोनी निवासी दिनेश चंद शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र विजय शर्मा 12वीं का छात्र था। शनिवार सुबह वह पढ़ने के लिए जीएस कोचिंग सेंटर गया था। दूसरी मंजिल पर स्थित कोचिंग सेंटर की सीढ़ियां दो दिन पहले ही अतिक्रमण हटाओ अभियान में तोड़ दी गई थीं।

National Hindi News, 24 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”6025453268001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

Weather Forecast for States Today Live Updates: मौसम से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पड़ोस की छतों से पहुंचते थे कोचिंग तकः कोचिंग सेंटर में प्रवेश और निकास के लिए छात्रों को आसपास के मकानों की छतों का इस्तेमाल करना पड़ रहा था। ऐसी ही एक पड़ोस की छत से नीचे उतरते समय विजय एक मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। गुस्साए लोगों ने बाद में पुलिस चौकी के पास सड़क पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। लोग मुआवजे और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। डीएसपी आलोक दुबे और थाना प्रभारी अनुराग शर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझा कर जाम खुलवाया। गौरतलब है कि छात्र विजय शर्मा का कल ही 18वां जन्मदिन था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।