हैदराबाद से दिल को दुखाने वाली खबर सामने आई है। यहां पिता के साथ सो रहे एक बच्चे को आवारा कुत्तों का झुंड उठा ले गया और फिर उसे नोंच-नोंचकर मार डाला। इतना ही नहीं आवारा कुत्ते बच्चे का मांस भी खा गए। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दरअसल, सूर्यकुमार मजदूरी करता है। वह शमशाबाद शहर में पत्नी के साथ एक झोपड़ी में रहता है। बुधवार की रात वह अपने एक साल के बेटे नागराजू और 20 दिन के नवजात बच्चे के साथ सो रहा था। रात के लगभग 1.30 बजे आस-पास के लोगों ने सूर्यकुमार को जगाया और बताया कि आवारा कुत्तों का एक झुंड बच्चे को खा रहा है। जब वह बाहर निकला तो देखा कि उसके बेटे की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
कुत्तों के हमले का यह नौवां मामला
पिछले साल मार्च से बच्चों पर कुत्तों के हमले का यह नौवां मामला है। आरजीआई एयरपोर्ट के निरीक्षक बलाराजू ने कहा कि बच्चे के पिता सूर्यकुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, सूर्यकुमार एक मजदूर के रूप में काम करता है। वह शमशाबाद शहर में राजीव गृहकल्प परिसर के पास एक झोपड़ी में रहता है। बुधवार की रात वह अपने बड़े बेटे एक साल के नागराजू और 20 दिन के नवजात के साथ झोपड़ी में सो रहा था। हालांकि जब घटना हुई उस समय बच्चे की मां झोपड़ी में नहीं थी।
कुत्तों का झुंड बच्चे को खा रहा था
लगभग 1.30 बजे आस-पास के लोगों ने सूर्यकुमार को जगाया और बताया कि आवारा कुत्तों का एक झुंड एक बच्चे को नोंचकर खा रहा है। जब वह बाहर निकला तो देखा कि बच्चा की मौत हो गई थी और कुत्ते उसे नोंचकर खा रहे थे।
सूर्यकुमार ने पुलिस को बताया, “हमने नागराजू को दूध पिलाया और रात 12.15 बजे सो गए लेकिन तब हमें मालूम नहीं था कि ऐसा कुछ हो सकता है।” बता दें कि ऐसा पहला मामला नहीं है। फरवरी 2023 में इसी तरह अंबरपेट में एक चार साले के लड़के को आवारा कुत्तों ने मार डाला था।