Delhi CM Rekha Gupta News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उनसे कहा कि वह उनकी रील देखना बंद कर दें। सीएम की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब केजरीवाल ने एक वीडियो क्लिप पोस्ट की थी जिसमें रेखा गुप्ता ईवीएम का जिक्र कर रही थी। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने दावा करते हुए कहा था कि वीडियो को चुनिंदा तरीके से एडिट किया गया है।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को एक मल्टी-लेवल इलेक्ट्रिक बस डिपो की आधारशिला रखने के बाद एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, “मैं केजरीवाल को इस मंच के माध्यम से कहना चाहती हूं कि साहब मेरी रील, वीडियो या इंटरव्यू देखना कम कर दो। सारा दिन मुझे लगता है कि मेरी ही रील देखते रहते हो कि मैडम ने अब क्या कहा और क्या नहीं कहा। उसी को देखकर उसमें से क्रंच काटते रहते हैं। निकालों और उसमें से कुछ तो बोलने के लिए मिलेगा। मैं पूछना चाहती हूं कि अगर आपने इतना ध्यान दिल्ली पर लगा दिया होता तो दिल्ली के लोग इतने त्रस्त और दुखी ना होते।”

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को अपना ध्यान पंजाब पर लगाना चाहिए, जहां उनकी पार्टी आप सत्ता में है। गुप्ता ने कहा, “अगर केजरीवाल ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, तो उन्हें पंजाब के लोगों पर ध्यान देना करना चाहिए। वह कभी भी पीड़ितों के साथ नहीं दिखते।”

ये भी पढ़ें: रामलीला और दुर्गा पूजा के दौरान रात 12 बजे तक बजा सकेंगे लाउडस्पीकर

केजरीवाल ने शेयर किया था एक वीडियो

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 14 सेंकड का एक वीडियो क्लिप शेयर किया। इसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एनडीटीवी पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, “जब तक कांग्रेस 70 साल तक ईवीएम में हेरफेर करती रही, तब तक तो ठीक था, लेकिन अब जब हमने ऐसा कर दिया है, तो उन्हें बुरा लग रहा है।” वीडियो शेयर करते हुए केजरीवाल ने लिखा, “दिल्ली के सीएम क्या कह रही हैं?”

बीजेपी ने बताया एडिटेड वीडियो

भारतीय जनता पार्टी ने इस पर पलटवार किया और इसे एडिट किया हुआ बताया है। बीजेपी ने पूरा वीडियो पोस्ट किया। इसमें मुख्यमंत्री कह रही हैं, “जब तक कांग्रेस 70 सालों तक ईवीएम हैक करती रही, तब तक तो ठीक था, लेकिन अब जब हमने कर दिया है, तो उन्हें बुरा लग रहा है। जब वे जीतते हैं, तो जनता का जनादेश होता है और जब हम जीतते हैं, तो ईवीएम हैक हो जाती हैं? यह फॉर्मूला कहां लिखा है? कोई मुझे बताए कि राहुल गांधी ने यह कहां पढ़ा है।”