Aditya Thackeray Shiv Sena Yatra News: महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे के काफिले पर पत्थर फेंके जाने की खबर है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद के वैजपुरा इलाके में आदित्य ठाकरे के काफिले पर पत्थर फेंके गए। आदित्य ठाकरे यहां अपनी पार्टी की शिव संवाद यात्रा के सिलसिले में पहुंचे थे।

मीडिया से बातचीत में विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने बताया कि एक पत्थर कार्यक्रम स्थल पर गिरा। जब हम कार्यक्रम स्थल से जा रहे थे तब कुछ पत्थर काफिले पर भी फेंके गए। भीड़ लोकल विधायक रमेश बॉर्नारे के पक्ष में नारे लगा रही थी। अंबादास दानवे ने आगे कहा कि यह भीड़ में असामाजिक तत्वों द्वारा 2 समूहों के बीच दरार पैदा करने का प्रयास था।

औरंगाबाद में हुई घटना को लेकर अंबादास दानवे ने महाराष्ट्र पुलिस के डीजी को पत्र लिख शिकायत की है। उन्होंने पत्र के जरिए डीजी को औरंगाबाद में आदित्य ठाकरे की सुरक्षा में हुई चूक के बारे में बताया है। उन्होंने डीजी से इस मामले पर गंभीरता से जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।