आंतरिक कलह का सामना कर रही आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को उस वक्त एक बार फिर से निशाने पर आ गए जब एक और स्टिंग आया जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री पार्टी के दो अंसतुष्ट नेताओं योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते सुनाई दे रहे हैं।
आप के केजरीवाल गुट ने दावा किया कि नेताओं के बीच ‘निजी’ बातचीत को बीते नौ महीनों से रिकॉर्ड किया जा रहा है ताकि पार्टी नेतृत्व को ब्लैकमेल किया जा सके।
टेलीविजन चैनलों ने यह ऑडियो टेप प्रसारित किया। इसमें केजरीवाल आप के कार्यकर्ता उमेश सिंह से बातचीत करते सुनाई दे रहे हैं।
इसमें केजरीवाल कहते हैं, ‘‘आप नहीं जानते हैं कि वे (यादव और भूषण) चुनाव के दौरान पार्टी के हितों के खिलाफ काम कर रहे थे। मैं किसी झगड़े का हिस्सा नहीं हूं। मैं नयी पार्टी बनाने के बारे में सोच रहा हूं। 66 विधायकों के साथ आप छोड़ दूंगा। आप को शुभकामना, आप यादव और भूषण के साथ काम कीजिए।’’
इस टेप के बारे में यादव ने कहा, ‘‘यह मेरे के लिए मुद्दा नहीं है। मुझे कोई शिकायत नहीं है। वह मेरे छोटे भाई हैं और उन्हें यह सब कहने का पूरा अधिकार है।’’