कोलकाता में भी शराब की होम डिलीवरी को आबकारी विभाग ने मंजूरी दे दी है। दरअसल हैदराबाद स्थित एक स्टार्टअप ने कोलकाता शहर में सिर्फ 10 मिनट में शराब की डिलीवरी सेवा की शुरुआत की है। इनोवेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित ब्रांड बूजी ने अपने बयान में शराब की होम डिलीवरी को लेकर जानकारी साझा की है। साथ ही दावा भी किया है कि मात्र 10 मिनट के भीतर ही वह लोगों के घरों तक शराब की डिलीवरी करेगी।

बूजी ने अपने बयान में कहा है कि त्वरित आपूर्ति सेवा के लिए फर्म को पश्चिम बंगाल राज्य आबकारी विभाग से मंजूरी मिल गई है। बूजी एक आपूर्ति एग्रीगेटर प्लैटफॉर्म है, जो शराब की नजदीकी दुकानों से उत्पाद लेकर उपभोक्ता तक पहुंचाती है। कंपनी की मानें तो इस सेवा के लिए कंपनी नवाचार कृत्रिम बुद्धिमत्ता का भी इस्तेमाल करती है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह संस्थापक विवेकानंद बलिजेपल्ली ने कहा, ‘शराब आपूर्ति और उसके इस्तेमाल से जुड़ी सभी आशंकाओं को तकनीकी के इस्तेमाल से दूर करने की कोशिश की गई है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि आबकारी विभाग से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी ने इस सेवा को पूर्वी महानगर में शुरू कर दिया है। बता दें कि बूजी ऑर्डर मिलते ही, डिलीवरी लोकेशन के सबसे नजदीकी शराब की दुकान से उत्पाद को उठाता है और होम डिलीवरी करता है।

बता दें, राजधानी दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी जल्द शुरू हो सकती है। अधिकारियों ने मंगलवार ( 10 मई, 2022) को बताया कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों के एक समूह (GOM) ने इसकी सिफारिश की है। जीओएम ने यह विचार भी व्यक्त किया कि जब तक बाजार स्वस्थ तरीके से संचालित हो रहा है तब तक खुदरा शराब विक्रेताओं की ओर से मूल्य पर दी जा रही छूट को लेकर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई जानी चाहिए। दिल्ली सरकार ने खुदरा दुकानों के बाहर भीड़ को देखते हुए हाल ही में शराब पर छूट को 25 प्रतिशत तक सीमित कर दिया था।

अधिकारियों ने कहा था कि आबकारी नीति 2022-23 (Excise Policy 2022-23) के संबंध में होम डिलीवरी और जीओएम की अन्य सिफारिशों के प्रस्तावों को मंजूरी के लिए दिल्ली मंत्रिमंडल के सामने रखा जाएगा। अप्रैल महीने हुई जीओएम की बैठक का हवाला देते हुए एक आधिकारिक दस्तावेज में कहा गया, ‘मंत्रियों के समूह ने सिफारिश की कि दिल्ली में खुदरा शराब की दुकानों से शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी जा सकती है।’