बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (SSR) की मौत का मुद्दा देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है। SSR की मौत का मुद्दा मीडिया में भी प्रमुखता से छाया हुआ है। इस बीच टीवी चैनल न्यूज 18 इंडिया के डिबेट शो ‘आर पार’ में सुशांत की मौत के मामले में उनके पूर्व असिस्टेंट अंकित आचार्य और राजनीतिक विश्वेषक संजय गुप्ता के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
दरअसल डिबेट शो में अंकित आचार्य ने सुशांत की हत्या होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि सब मिले हैं। हॉस्पिटलों के बयान अलग हैं। पुलिस ने सारे सबूत मिटा दिए। इसके जवाब में संजय गुप्ता ने दावा किया कि मुंबई पुलिस की जांच में कमियां हैं या नहीं, इसका फैसला हाईकोर्ट करेगा। इसके अलावा सीबीआई जांच में सच सामने आ जाएगा। रिपोर्ट में साफ कहा गया कि सुशांत को जहर नहीं दिया गया था।
संजय गुप्ता की इन बातों को सुनकर अंकित आयार्च नाराज हो गए और ताली बजाने लगे। उनके इस बर्ताव पर राजनीतिक विश्लेषक नाराज हो गए और तपाक से बोल उठे, ‘ताली कोई और बजाते हैं, आप उन ताली वालों के पास जाइए। आप तालियां कम बजाया कीजिए। मुंबई पुलिस ने सुशांत मामले में कोई जांच नहीं की। आप सीबीआई, ईडी या एनसीबी से जांच कराइए मगर तालियां कहीं और जाकर बजाइए।’
#आर_पार
संजय गुप्ता ने क्यों बोला कि "ये ताली बजाने का मंच नहीं है"-देखें सबसे बड़ी बहस आर पार@AMISHDEVGAN pic.twitter.com/MWoT1nTa5n— News18 India (@News18India) September 7, 2020
संजय गुप्ता इस बयान पर पूर्व असिस्टेंट खासे नाराज हो गए। उन्होंने जवाब देते हुए, ‘आप बकवास मत करिए। पुलिस ने क्या किया। सबूत छिपा दिए। सीसीटीवी कैमरा कहां चले गए।’
बता दें कि सुशांत मौत के मामले में ड्रग्स एंगल पर एनसीबी जांच कर रही है। सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को एनसीबी लगातार पूछताछ कर रही है। यहां एनसीबी ने उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की। हालांकि, रिया ने ड्रग्स लेने के आरोपों को नकार दिया। हालांकि उन्होंने यह कहा कि वे ड्रिंक और स्मोकिंग करती हैं।
इधर रिया की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने राजपूत की बहनों और डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। रिया ने आरोप लगाया कि बिना परामर्श उन्होंने राजपूत के लिए दवा निर्धारित की। अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सुशांत की बहनों – प्रियंका सिंह, मीतू सिंह, दिल्ली के डॉक्टर तरुण कुमार एवं अन्य के खिलाफ मंगलवार को यहां मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में आईपीसी और एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
रिया ने पुलिस को दी शिकायत में आईपीसी, एनडीपीएस और टेलीमेडिसीन इलाज दिशानिर्देश के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी। रिया ने प्रियंका पर उन्हें तंग करने का भी आरोप लगाया है। रिया ने आरोप लगाया है कि प्रियंका सिंह, दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण सिंह और अन्य ने 34 वर्षीय अभिनेता के तनाव का इलाज करने के लिए फर्जीवाड़ा कर दवा की फर्जी पर्ची बनाई।
बता दें कि सुशांत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मामले को सीबीआई को आगे की जांच के लिए सौंप दिया गया है।