Omaxe Society: उत्तर प्रदेश के नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला को धमकी देने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीकांत त्यागी की तलाश जारी है और यूपी पुलिस ने त्यागी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। एबीपी न्यूज के मुताबिक बीजेपी नेता के खिलाफ नोएडा पुलिस गैंग्सटर एक्ट में कार्रवाई कर सकती है। अगर श्रीकांत त्यागी ने जल्दी ही सरेंडर नहीं किया तो उनकी संपत्ति भी कुर्क की जा सकती है।

इसके पहले रविवार (7 अगस्त) को गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा ने पीड़ित महिला से मुलाकात करके उसे अगले 48 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। हालांकि अभी तक आरोपी फरार है और आरोपी की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के ऋषिकेश में मिली है। पीड़ित महिला ने आज एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, “अगर कोई एक्शन लिया जाता है तो ठीक है। लेकिन मुझे ऐसी कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है कि इतनी जल्दी एक्शन लिया जाएगा। वैसे मैं उम्मीद करती हूं कि कुछ एक्शन जरूर होगा और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

BJP MP ने कहा था 48 घंटे में होगी गिरफ्तारी

महिला से अभद्रता के मामले में बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने कहा था,”यहां के निवासियों को हम पर पूरा भरोसा है, हम महिला से अभद्रता करने वाले आरोपी की 48 घंटे में गिरफ्तारी कराएंगे।” जब मीडिया ने बीजेपी एमपी से दो साल पहले हुए विवाद पर सवाल पूछा तो उन्होंने बताया, “दो साल पहले जब हम आए थे तो भी समाधान निकाला गया था। और उस समाधान से लोग संतुष्ट भी थे, ऐसा फिर से हुआ है तो अब सख्त कार्रवाई होगी।”

जानिए मामले पर क्या बोली Noida Police?

वहीं जब इस मामले को लेकर ताजा अपडेट के लिए नोएडा के पुलिस कमिशनर आलोक सिंह से बात की गई तो उन्होंने अब तक हुई पूरी कार्रवाई के बारे में बताया, ‘नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में बवाल के बाद थाना फेस टू के प्रभारी सुजीत उपाध्याय सस्पेंड कर दिए गए हैं। उनकी जगह परम हंस तिवारी को नियुक्ति मिली है।’