Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार (7 सितंबर, 2022) को एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम में शिरकत की। जब उनसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने उनकी तारीफ तो की, लेकिन इस दौरान उन्होंने तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के सीएम के काम भी गिना दिए।

जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि वह सीएम नीतीश कुमार को किस तरह आंकते हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने लगातार बिहार में सालों से काम किया है। उन्होंने कहा कि अपने संसाधनों की मदद से बिहार को आगे ले जाने के लिए जो करना चाहिए था वो सीएम नीतीश कुमार ने किया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काम भी गिना दिए। अखिलेश ने किसानों के लिए किए गए काम के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री की तारीफ की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काम की तारीफ करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ममता बनर्जी ने कई बेहतरीन काम किए हैं। उन्होंने बेटियों के लिए बहुत अच्छा काम किया है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए काम किया है।

अखिलेश बोले- देश को बचाने के लिए सभी दल साथ आएंगे

विपक्षी एकता पर पूछे गए सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा कि लोगों को साथ लाने की हमारी कोशिश है। केसीआर और ममता बनर्जी और नीतीश कुमार भी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि साल 2024 तक उम्मीद है कि एक रास्ता साफ हो जाएगा और देश को बचाने के लिए सभी साथ आएंगे।

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने धांधली की: सपा प्रमुख

इस दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने धांधली की। वोट लेने के लिए बीजेपी वाले फ्री राशन देंगे, लेकिन जब कोई दूसरा दे रहा तो उसे रेवड़ी कहेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उद्योगपतियों को रेवड़ी बांट रही है। भाजपा वाले केवल जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाते हैं।

गठबंधन से बहुत कुछ सीखा: अखिलेश

गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा कि गठबंधन करके बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीएसपी के साथ गठबंधन अच्छा नहीं रहा। 2024 के लोकसभा चुनाव में जो दल साथ है, उन्हीं के साथ चलेंगे। भविष्य में किसी और दल के साथ गठबंधन करने विचार अभी नहीं चल रहा है।