अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में सियासी पारा चढ़ने लगा है। ऐसे में नेता भी खुलकर बयान दे रहे हैं और साथ ही साथ विरोधी दलों पर करारा हमला भी बोल रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के संभल से विधायक और पूर्व मंत्री नवाब इकबाल महमूद का विवादित बयान सामने आया है। नेता ने कहा कि जिस देश का राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस हिंदू हो , वह देश हिंदू राष्ट्र है। गौरतलब है कि भारत में इस समय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीफ जस्टिस एन वी रमन्ना हैं। साथ ही संवैधानिक रूप से भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है।

नेता ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा: ‘बीजेपी समर्थक हिंदू आपस में लड़ेंगे लेकिन हमारे पास नहीं आएंगे। वो इसके बाद भी बीजेपी को ही वोट देंगे। लेकिन मुसलमान जरा सी बात पर समाजवादी पार्टी को वोट नहीं देते। बीजेपी को सरकार से हटाने के लिए मुसलमानों को दिमाग से काम लेना चाहिए। बीजेपी के राज में मुसलमानों के साथ साथ-बाकी सेक्युलर हिंदू भी परेशान हैं। जिस देश में राष्ट्रपति, पीएम, चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्री हिंदू हैं, वह तो खुद ही हिंदू राष्ट्र हो गया। हमने कभी नहीं कहा कि देश का सर्वोच्च पद हमें दे दो।’

मालूम हो कि ऑल इंडिया मजिलस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन भी यूपी चुनाव लड़ रही है। ऐसे में नेता ने असदुद्दीन ओवैसी को लेकर कहा कि ओवैसी को मसुलमानों की भलाई के लिए काम करना चाहिए न कि मुसलमानों को नुकसान पहुंचाने के लिए।

बता दें कि आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में किसान बहुत परेशान हैं और पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था और अब किसान पूछ रहे हैं कि उनकी आय दोगुनी कब होगी?

अखिलेश ने कहा, ‘‘किसान देश के लिए अन्न उपजाता है और विकास के लिए अपनी जमीन भी देता पर सरकार उसे ठीक तरह से मुआवजा नहीं देती । यह दुख की बात है कि केंद्र व राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं।’’