UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक निजी टीवी चैनल के महापंचायत कार्यक्रम में बीजेपी और सपा विधायकों ने शिरकत की। इस दौरान बीजेपी विधायक डीसी वर्मा ने कहा कि 2017 के पहले जो गड्ढे मिले थे, उन्हें हम पाट चुके हैं। इसके जवाब में एंकर ने पूछा तो फिर झुमका वाला क्यों छोड़ दिया। इसके जवाब में भाजपा विधायक ने कहा कि झुमका वाला बहुत जल्दी पटने जा रहा है। वहां अभी काम चल रहा है।
भाजपा विधायक डीसी वर्मा के जवाब पर भोजीपुरा विधानसभा (Bhojipura Assembly) से सपा विधायक शहजिल इस्लाम (Shahjil Islam) ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक कह रहे हैं कि हमने गड्ढे पाट दिए। उन्होंने कहा कि हमारी भोजीपुरा के अंदर एक बहुत बड़ा रोड आडामांडा से लेकर धौरा टांडा है।
सपा विधायक ने कहा कि धौरा टांडा का चावल पूरे हिंदुस्तान में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में जाता है। यहां 100 राइस मिल हैं। इसके बाद भी रोड की हालत ठीक नहीं है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने कहा कि इस रोड को लेकर मैंने संबंधित मंत्री से भी कहा, लेकिन उसके बावजूद अभी तक रोड नहीं बन पाई है।
इस पर बीजेपी विधायक ने कहा कि धौरा टांडा को जोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उस रोड पर घुटने तक गड्ढे हुआ करते थे। इसी तरह से फतेहगंज से बहेड़ी नहीं जा सकते थे। 15 साल रोड बंद रहा। 78 करोड़ रुपए से वो रोड बनवाने का काम हमने किया है।
सपा विधायक ने बीजेपी विधायक से कहा कि हमने भी आपके क्षेत्र में सड़क बनवाई हैं। अब आपका भी फर्ज है कि आप हमारे क्षेत्र में धौरा टांडा की सड़क बनवाएं। इस पर बीजेपी विधायक ने कहा कि वो सड़क हमने बनवा दी है। साथ आपके क्षेत्र में 6 करोड़ की रोड और बनवा रहे हैं।
सीएम योगी पर विवादित बयान के चलते चर्चा में रह चुके शहजिल इस्लाम
बता दें, सीएम योगी पर अपने विवादित बयान के चलते भोजीपुरा विधानसभा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम काफी चर्चा में रहे थे। बरेली में 3 अप्रैल, 2022 को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर उनके मुंह से आवाज निकलेगी तो हमारी भी बंदूकों से धुंआ नहीं निकलेगा, बल्कि गोलियां निकलेंगी।