Sourav Ganguly Car Accident: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की कार का पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर भीषण एक्सीडेंट हो गया है। पूर्व क्रिकेटर एक कार्यक्रम में जाने के लिए निकले थे जब यह हादसा हुआ। हादसे में सौरव बाल-बाल बच गए हैं। बताया जा रहा है कि दंतनपुर के पास गांंगुली के काफिले के सामने एक ट्रक आ गया था, जिस वजह से पूर्व क्रिकेटर के ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े उस वजह से पीछे से आने वालीं कई दूसरी गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं,उसी में एक गाड़ी गांगुली की रही।
कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?
खबर है कि 10 मिनट तक सौरव गांगुली घटनास्थल पर मौजूद रहे, उसके बाद वे कार्यक्रम के लिए निकल गए। गनीमत यह रही कि किसी को भी चोट नहीं आई है, समय रहते क्योंकि ब्रेक लग गया था, बड़ा हादसा टल गया। सौरव गांंगुली ने खुद इस हादसे को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है, उनकी टीम ने भी कुछ नहीं बोला है, लेकिन फैन्स इस बात से खुश हैं कि पूर्व क्रिकेटर पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और उन्हें कुछ नहीं हुआ।
पंत के साथ हुआ था बड़ा एक्सीडेंट
वैसे इससे पहले भी कई क्रिकेटर ऐसे ही हादसे का शिकार हुए हैं। फैन्स ऋषभ पंत का एक्सीडेंट भूले नहीं है, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे। वह इस हादसे में बाल-बाल बच गए थे। पंत का एक्सीडेंट दिल्ली से रुढ़की जाते वक्त हुआ था। इस वजह से उन्हें काफी समय तक मैदान से दूर रहना पड़ा।
गांगुली का क्रिकेट करियर
सौरव गांगुली के करियर की बात करें तो उन्होंने वनडे में 311 मैच खेले और 11363 रन बनाए। यहां भी उनकी तरफ से 22 शतक जड़े गए, 72 फिफ्टी लगीं। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो गांगुली ने 113 मैच में 7212 रन बनाए, वहां उनकी तरफ से 16 शतक लगाए गए और 35 अर्धशतक रहे। गांगुली की और खबरों के लिए यहां क्लिक करें