कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी पुत्री प्रियंका गांधी शिमला की निजी यात्रा पर हैं। इस दौरान वे छाराब्रा में बन रहे प्रियंका के मकान के निर्माण कार्य को भी देखने गईं। दोनों आज दिल्ली से विमान के जरिए चंडीगढ़ पहुंचीं और सड़क मार्ग से यहां आईं तथा यहां से 15 किलोमीटर दूर छाराब्रा में एक होटल पहुंचीं । वहां से वे मकान के निर्माण स्थल पहुंचीं और वहां करीब दो घंटे रहीं ।
एनएसजी ने विला के आसपास के समूचे इलाके को घेर लिया था । विला उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में राष्ट्रपति के ग्रीष्मकालीन आवास द रिट्रीट के नजदीक है। दोनों यहां कल तक रूकेंगी और 15 जून को दिल्ली रवाना होंगी ।