उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद अखिलेश और शिवपाल के बीच खटास की खबरें सामने आ रही हैं। शिवपाल यादव ने भी ऐसे कई बयान दिए जिससे लग रहा है कि वह जल्द ही सपा का साथ छोड़ सकते हैं। समाजवादी पार्टी के सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने शिवपाल यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव कहीं नहीं जा रहे हैं बल्कि 2024 का लोकसभा चुनाव शिवपाल और अखिलेश यादव साथ मिलकर लड़ेंगे।

मीडिया से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, “शिवपाल यादव सपा गठबंधन का हिस्सा हैं। मैंने उनसे बात की है, वह गठबंधन से बाहर नहीं हैं। उनके भाजपा में शामिल होने की झूठी खबर जानबूझकर फैलाई जा रही है। हम 2024 का लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे। आप सभी दो दिन बाद मेरे साथ शिवपाल यादव को देखेंगे।”

कुछ दिन पहले ही शिवपाल सिंह यादव ने बयान दिया था कि देश में समान नागरिक संहिता कानून लागू होना चाहिए क्योंकि यही सही वक्त है। शिवपाल यादव के इस बयान पर उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें काफी तेज हो गई थी, क्योंकि समान नागरिक संहिता बीजेपी का एजेंडा बताया जाता है और अन्य दल खासकर सपा इस मुद्दे पर बोलने से बचती रही है।

वहीं खबरों के अनुसार सपा विधायक आजम खान को भी पार्टी और अखिलेश यादव से नाराज बताया जा रहा है। हाल ही में आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान ने बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, “आजम खान साहब को फैसला लेना चाहिए। अखिलेश यादव ,आजम खान से जेल में सिर्फ एक बार मिलने गए। शायद योगी आदित्यनाथ सही कहते थे कि अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर निकले। हमारे लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है, घरों पर बुल्डोजर चलाए जा रहे हैं, लेकिन अखिलेश यादव चुप हैं।

आजम खान को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से पार्टी में शामिल होने के लिए ऑफर भी आ चुका है। पार्टी प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने सीतापुर जेल में बंद आजम खान को पत्र लिखकर एआईएमआईएम में शामिल होने के लिए कहा है और मिलने के लिए समय मांगा है।