दिल्ली में कराए गए छठे सीरो सर्वेक्षण में शामिल 90 फीसद से अधिक लोगों के शरीर में कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता (एंटीबाडी) पाई गई हैं। सरकार को बुधवार को सौंपी गई रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। एक अधिकारी ने कहा कि इसका मतलब यह है कि दिल्ली में तीसरी लहर की आशंका तब तक नहीं है जब तक कि विषाणु कोई नया रूप न ले। यानी नया ‘वैरिएंट’ न आ जाए तब तक खतरा नहीं। सीरो रपट बुधवार को हुई डीडीएमए की बैठक में सामने रखी गई। इसके नतीजों पर चर्चा के बाद ही डीडीएमए ने छठ के आयोजन की सशर्त मंजूरी दी है।

अधिकारी ने कहा कि हालांकि सीरो सर्वेक्षण में उच्च स्तर पर प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने की जानकारी सामने आने के बावजूद हम यह नहीं कह सकते कि दिल्ली ने ‘हर्ड इम्युनिटी’ प्राप्त कर ली है। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि हमने छठे सीरो सर्वेक्षण के दौरान एकत्र किए गए नमूनों में से 90 फीसद से अधिक में कोविड प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाया है। छठे सीरो सर्वेक्षण के तहत 24 सितंबर से नमूने एकत्र करना शुरू किया गया था।
राष्ट्रीय राजधानी से कुल 28,000 नमूने एकत्र किए गए थे। सूत्रों ने बताया कि प्रत्येक जिले में सीरो सकारात्मक दर 85 फीसद से अधिक रही जिसमें पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक रही। दिल्ली में जनवरी में कराए गए पांचवें सीरो सर्वेक्षण में 56 फीसद से अधिक लोगों में प्रतिरोधक क्षमता पाई गई थी।

कोरोना : राजधानी में 38 नए मामले, कोई मौत नहीं

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को राजधानी में कोरोना के 38 नए मामले आए। हालांकि गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई और संक्रमण दर 0.06 फीसद दर्ज रही। दिल्ली में इस महीने कोरोना संक्रमण से केवल चार मरीजों की मौत हुई है। जबकि पिछले महीने पांच मरीजों ने महामारी में जान गंवाई थी। बुलेटिन के अनुसार गत चौबीस घंटे के दौरान 13 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई है। नए मामले आने के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 14,39,709 हो गई है जिनमें से 14.14 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में महामारी से कुल 25,091 मरीजों ने जान गंवाई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत चौबीस घंटे के दौरान 59,909 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 44,065 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर पद्धति से की गई। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 348 उपचाराधीन मरीज हैं। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या मंगलवार को 98 से बढ़कर बुधवार को 106 हो गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल 16 जनवरी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शुरू टीकाकरण के बाद से दिल्ली में अबतक 2.02 करोड़ खुराक दी गई है। दिल्ली में 72.5 लाख लोगों को टीकाकरण (दोनों खुराक) पूरा हो चुका है।