Siwan Assembly Election Result 2025: सिवान विधानसभा सीट में दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है। बीजेपी के मंगल पांडेय ने 1071 वोट से बढ़त बना ली है। बता दें कि पहले राउंट में अवध बिहारी चौधरी 191 वोटों से आगे चल रहे हैं। हालांकि, अब वह बीजेपी प्रत्याशी से पीछे हो गए हैं।

Bihar Election Result 2025 LIVE:

सिवान विधानसभा चुनाव 2025 चुनाव परिणाम

उम्मीदवारपार्टीपरिणाम
मंगल पांडेयबीजेपी
अवध बिहारी चौधरीराजद
इंतखाब अहमदजनसुराज

Bihar Chunav Results LIVE

सिवान विधानसभा सीट के 2020 के नतीजे

2020 के विधानसभा चुनाव में सिवान सीट से आरजेडी उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी ने जीत का परचम लहरा दिया था। अवध बिहारी चौधरी को 76 हजार सात सौ 85 वोट मिला थे। वहीं बीजेपी कैंडिडेट ओम प्रकाश यादव 74 हजार आठ सौ 12 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। इस तरह से अवध बिहारी चौधरी ने ओम प्रकाश यादव को 19 सौ 73 वोट के कम मार्जिन से हरा दिया था। वहीं निर्दलीय कैंडिडेट विनोद कुमार श्रीवास्तव 2 हजार पांच सौ 82 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटपरिणाम / अंतर
अवध बिहारी चौधरीआरजेडी (RJD)76,785जीत (+1,973)
ओम प्रकाश यादवबीजेपी (BJP)74,812हार (-1,973)
विनोद कुमार श्रीवास्तवनिर्दलीय (Independent)2,582तीसरा स्थान

सिवान विधानसभा सीट 2015 के नतीजे

2015 के विधानसभा चुनाव में सिवान सीट से बीजेपी कैंडिडेट व्यास देव प्रसाद ने जीत हासिल की थी। व्यास देव प्रसाद को 55 हजार एक सौ 56 वोट हासिल किया थे। वहीं आरजेडी कैंडिडेट बबलू प्रसाद को 51 हजार छह सौ 22 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से व्यास देव प्रसाद ने बबलू प्रसाद को 3 हजार पांच सौ 34 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं निर्दलीय कैंडिडेट अवध बिहारी चौधरी, 28 हजार चार सौ 50 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटपरिणाम / अंतर
व्यास देव प्रसादबीजेपी (BJP)55,156जीत (+3,534)
बबलू प्रसादआरजेडी (RJD)51,622हार (-3,534)
अवध बिहारी चौधरीनिर्दलीय (Independent)28,450तीसरा स्थान