बिहार में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने राजद के नेशनल सेक्रेटरी पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा, “मैं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं दल की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।”
‘नीतीश कुमार की राजनीतिक यात्रा अंतिम चरण में’, PK बोले – अगर कंधा नहीं लगाया होता तो…
इसी पत्र में शायरी का इस्तेमाल करते हुए कहते हैं, “मैं शतरंज का शौकिन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।”
किस पार्टी में जाएंगे श्याम रजक?
बिहार की लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्याम रजक आने वाले दिनों में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें एक हफ्ते पहले ही सीएम आवास पर नीतीश कुमार से भेंट की थी। वह लंबे समय तक नीतीश कुमार के साथ काम भी कर चुहे हैं। नीतीश कुमार की तरफ से भी उन्हें पार्टी में शामिल करने के लिए ग्रीन सिग्नल मिल गया है।
राजद ने बोला हमला
राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने पार्टी छोड़ने पर श्याम रजक पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि श्याम रजक शतरंज का गेम खेलना पसंद करते हैं जबकि हमारे नेता लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव दिल से बोलते हैं औऱ काम करते हैं। वह राजद में तब वापस आए थे जब वो राजनीतिक वनवास में थे। तब से वे पार्टी बदलने वाले के रूप में जाने जाते रहे हैं।
राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री थे श्याम रजक
श्याम रजक राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री रहे हैं लेकिन उन्होंने 2009 में पहली बार राजद छोड़ी थी। इसके बाद वे जदयू में शामिल हो गए। पार्टी छोड़ने को लेकर जब पत्रकारों ने श्याम रजक से सवाल किया गया तो उन्होंने दावा किया कि उन्होंने यह फैसला फुलवारी शरीफ विधानसभा के अपने समर्थकों के सुझाव पर लिया है। वह कई बार इस विधानसभा से चुने जा चुके हैं लेकिन उन्हें 2020 में यह सीट तब छोड़नी पड़ी, जब राजद ने यह CPI(ML)L को दे दी।