Shraddha Walkar Murder: श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस (Shraddha Walkar Murder) में जांच कर रही दिल्ली पुलिस को महरौली (Mehrauli) के जंगल से कुछ हड्डियां मिली हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के सूत्रों ने रविवार (20 नवंबर, 2022) को बताया कि जंगल से एक मानव खोपड़ी, जबड़ा और कुछ अन्य हड्डियां बरामद हुई हैं, जिन्हें फोरेंसिक लैब भेजा गया है, ताकि पता चल सके कि ये हड्डियां श्रद्धा वाल्कर की हैं या नहीं।

वहीं, पुलिस टीम ने आज मैदानगढ़ी के एक तालाब की भी तलाशी ली क्योंकि आफताब ने पुलिस को बताया था कि उसने श्रद्धा का सिर तालाब में फेंका था। सूत्रों ने कहा कि आफताब ने हत्या के बाद श्रद्धा की तस्वीरें जलाने की बात भी कबूल की है। उसने बताया कि वाल्कर की हत्या के बाद उसने 23 मई को सबूत मिटाने के उद्देश्य से श्रद्धा की तस्वीरें भी जला दी थीं।

बता दें कि इसी साल 18 मई को आफताब ने श्रद्धा वाल्कर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने सबूत मिटाने के मकसद से श्रद्धा की लाश के 35 टुकड़े करके उसे दिल्ली में अलग-अलग जंगलों में फेंक दिया था। इसके बाद पुलिस वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही है, ताकि कोई सुबूत मिल सके। इस दौरान पुलिस को हड्डियां भी मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है कि वे वाल्कर की हड्डियां हैं या नहीं। डीएनए विश्लेषण के लिए श्रद्धा के पिता और उसके भाई के रक्त के नमूने लिए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके के जिस फ्लैट में श्रद्धा और आफताब लिव-इन में रहते थे, उस घर का भी अपराध टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने बारीकी से निरीक्षण किया है। इसके अलावा, साकेत कोर्ट ने आफताब के नार्को टेस्ट की अनुमति दे दी है। जांच अधिकारियों ने पुलिस से आफताब के नार्को टेस्ट की मांग की थी। पुलिस का कहना है कि वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है।