शिवराज सिंह चौहान भले ही अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं हैं लेकिन लोकप्रियता का ग्राफ अभी भी मेंटेन है। कभी जन्माष्टमी पर दही हांडी तो कभी मंदिर में भजन करते शिवराज के वीडियो सोशल मीडिया पर खासी सुर्खियां बटोरते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो अब सामने आया है। इस वीडियो में शिवराज ट्रेन में सहयात्रियों के साथ भजन गा रहे हैं। इस वीडियो पर लोगों ने उनका जबर्दस्त साथ दिया। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने शानदार रिएक्शन दिया।

वीडियो में शिवराज सिंह चौहान ‘मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम प्रभु मेरा नाम हो रहा है’ भजन गाते हुए दिख रहे हैं। उनके साथ मध्य प्रदेश से ही सांसद रमाकांत भार्गव भी मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवराज अपने पुराने निर्वाचन क्षेत्र विदिशा से प्रदेश की राजधानी भोपाल जा रहे थे।

National Hindi News, Top Headlines 2 September 2019 LIVE: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए क्लिक करें

लोग बोले- मामाजी रॉक्सः बता दें कि इससे पहले भी शिवराज के बयान और वीडियो पर लोगों ने शानदार प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शिवराज के वीडियो पर धर्वेंद्र पटेल नाम के एक शख्स ने लिखा, ‘मामाजी रॉक्स।’ वहीं कुछ लोगों ने शिवराज के इस कदम की आलोचना भी की। लोगों का कहना है कि उन्हें सहयात्रियों की सुविधा का ध्यान रखना चाहिए।

Ganesh Chaturthi Celebration: पढ़ें पूजा का शुभ मुहूर्त, स्थापना का समय, सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें और वीडियो

13 साल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान बुधनी से विधायक हैं। फिलहाल वे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और सदस्यता अभियान के प्रमुख की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। शिवराज मध्य प्रदेश के सबसे कद्दावर बीजेपी नेताओं में शुमार हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत नहीं जुटा पाई जिसके चलते उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी थी।