प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो दोषी हों उन पर कार्रवाई हो, लेकिन जो बेकसूर हैं उन पर भी बुलडोजर चल रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। धर्म और जाति के नाम पर खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। शिवपाल ने कहा कि ये पूरी सरकार अधिकारियों और नौकरशाही पर चल रही है। बिजली आ नहीं रही, सब सिस्टम फेल है।
एक निजी चैनल से खास बातचीत में शिवपाल यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं करना चाहिए। किसी के साथ धर्म के नाम पर खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। सभी को अपना-अपना धर्म मानने का अधिकार है। सेकुलर देश है।
दरअसल, शिवपाल यादव इटावा में अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने कहा कि पूरा सिस्टम नौकरशाही के हवाले हो गया। जिसकी वजह से आम जनता को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।
बता दें, सीएम योगी के जन्मदिन पर शिवपाल यादव ने ट्विटर पर लिखा था कि ‘उत्तर प्रदेश के संत हृदय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय व दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।’ शिवपाल यादव द्वारा सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दिए जाने पर लोगों प्रतिक्रियाएं भी दी थीं।
बता दें पिछले दिनों शिवपाल यादव ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की थी। कभी सीएम योगी से मुलाकात करना तो कभी सीएम योगी और पीएम मोदी को ट्वीटर पर फॉलो करना। इतना ही नहीं विधानसभा सत्र के दौरान शिवपाल यादव और सीएम योगी की नजदीकियों की खूब चर्चा हुई। विधानसभा में सीएम योगी और शिवपाल यादव के बीच भी जुगलबंदी देखी गई। सीएम योगी ने लोहिया का जिक्र कर शिवपाल यादव की तारीफ की, तो वहीं शिवपाल ने भी सीएम योगी को ईमानदार नेता बताया, लेकिन अब शिवपाल यादव के सुर बदल हुए नजर आ रहे हैं।