Sambhal Violence: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को संभल हिंसा को लेकर योगी सरकार को घेरा। शिवपाल ने कहा कि सरकार द्वारा गठित की गई टीम मुझे भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार की टीम पर हमको विश्वास नहीं है। यह सरकार तो बेईमान है।

सपा नेता शिवपाल यादव हापुड़ में सपा के जिला उपाध्यक्ष अय्यूब सिद्दकी के यहां एक विवाह समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि संभल में जो भी घटना हुई वह सरकार द्वारा कराई गई घटना है।

शिवपाल ने कहा कि बीजेपी सरकार इस तरह से मुस्लिमों का मनोबल गिराना चाहती है। भाजपा सरकार विकास कुछ कर नहीं रही है और अपराधियों को संरक्षण देकर दंगे फसाद करने का कार्य कर रही है। काम कहीं हो नहीं रहा है। सुबह से शाम तक झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि संभल की घटना पर सरकार द्वारा गठित टीम पर हमें विश्वास नहीं है। इसकी मौजूदा जज के साथ न्यायिक जांच हो।

‘ग्रेजुएट पत्नी अंग्रेजी बोल परिवार का करती है अपमान’, आठवीं पास पति का दर्द; जानिए पूरा मामला

उप चुनाव पर उन्होंने कहा कि सरकार ने शासन प्रशासन के बल पर कहीं पर भी जनता को वोट नहीं डालने दिया। अपराधियों को एकत्र करके पुलिस के संरक्षण में जनता को वोट डालने से रोका है। इसी तरीके से गन्ना समिति के चुनावों में किसी को भी नामांकन दाखिल नहीं करने दिया। अगर किसी ने नामांकन कर लिया तो उसका एसडीएम के द्वारा पर्चा रद्द करा दिया। जनता पूरी तरह से सरकार से नाराज है।

भ्रष्टाचार में लिप्त है सरकार

शिवपाल ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। सरकार महंगाई, बेइमानी और भ्रष्टाचार को दबाना चाहती है। सुबह से शाम तक झूठ बोलते हैं। बिजली इतनी महंगी है। सरकार ने 18 से 24 घंटे बिजली देने का वायदा किया था, लेकिन कहीं इतनी बिजली नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि जनता हर तरीके से परेशान हो चुकी है। किसानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि खाद के लिए मारामारी मची है। लाइनें लगी है। कई जगह लाठीचार्ज भी हुआ है। खाद ब्लैक भी हो रही है। किसानों को राहत नहीं मिल रही। गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया गया। धान की खरीद कहीं भी नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें-

‘दो-तीन बच्चे होने चाहिए, यह समाज के लिए ठीक नहीं…’, मोहन भागवत ने जनसंख्या में गिरावट को लेकर दिया बड़ा बयान

‘आपसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं’, दिल्ली सीएम आतिशी ने LG को लिखा मार्मिक पत्र; महिलाओं से भी जुड़ा है मामला