महाराष्ट्र में गुरुवार को मुंबई समेत 29 नगर निकायों की 2969 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। मुंबई नगर निकाय (बीएमसी) एकल सदस्यीय वार्ड प्रणाली है यानी यहां मुंबई के निवासियों को केवल एक ही वोट डालना है, जबकि बाकी 28 निकायों में बहु-सदस्यीय वार्ड प्रणाली है यानी वोटरों को चार वोट डालने होंगे।

सभी मतदान केंद्रों के बाहर कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था है। इसी बीच एक पोलिंग बूथ पर शिवसेना यूबीटी के सचिव ने दावा किया है कि मतदान के बाद स्याही लगाने के लिए मार्कर पेन का इस्तेमाल किया जा रहा है और वह स्याही आसानी से मिट जा रही है।

साईनाथ दुर्गे ने किया दावा

शिवसेना यूबीटी के सचिव और पूर्व बीएमसी शिक्षा समिति सदस्य साईनाथ दुर्गे ने दावा किया कि मतदान के दौरान अंगुली पर लगाई जाने वाली स्याही आसानी से मिट जा रही है क्योंकि मार्कर पेन का इस्तेमाल किया जा रहा। उन्होंने शिवसैनिकों के कार्यकर्ताओं से अपील की सर्तक रहें। उन्होंने एक्स पर अपने दो तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “आजकल मतदान के बाद अंगुलियों पर मार्कर पेन से निशान लगाए जा रहे हैं और उस स्याही को आसानी से मिटाया जा रहा है। सभी शिवसैनिकों, महाराष्ट्र सैनिकों और शिवशक्ति कार्यकर्ताओं से अपील है कि सतर्क रहें, ध्यान रखें कि कोई भी स्याही मिटाकर अनुचित लाभ न उठा सके! लापरवाह न रहें।”

मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त भूषण गगरानी ने स्वीकार किया है कि स्याही के निशान मिटाए जाने की कुछ शिकायतें उन्हें मिली हैं। आयुक्त ने यह भी कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में मार्कर का इस्तेमाल किया जाता है।

कर रहे दोष मढ़ने की तैयारी- मुख्यमंत्री

लोकसत्ता के मुताबिक, इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, “ये सभी बातें (मार्कर पेन का इस्तेमाल) चुनाव आयोग तय करता है। मार्कर का इस्तेमाल पहले भी हो चुका है। हालांकि अगर किसी को इससे कोई आपत्ति है तो चुनाव आयोग को इस पर गौर करना चाहिए। हालांकि मुझे लगता है कि यह स्पष्ट है कि वे कल रिजल्ट घोषित होने के बाद किसी न किसी पर दोष मढ़ने की तैयारी कर रहे हैं।”

नागपुर में ईवीएम मशीन के कारण वोटिंग बाधित

इधर नागपुर में संतकबीर अपर प्राइमरी स्कूल और हाई स्कूल, नायक तलाव में ईवीएम मशीन में खराबी आ गई, जिस कारण 30 मिनट तक वोटिंग बाधित रही। इधर वोटरों के गुस्से को देखते हुए पोलिंग स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिए गए। साथ ही वार्ड 23 के सतनामी नगर के एक पोलिंग बूथ पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। फिर तनाव बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।

पुणे के एक वार्ड में पूर्व राज्य मंत्री बांट रहे थे पैसे

पुणे नगर निगम के वार्ड नंबर 18 (वानवाड़ी सालुंखेविहार) के आजादनगर क्षेत्र में पूर्व राज्य मंत्री बालासाहेब शिवरकर को उनके बेटे के साथ अन्य भाजपा उम्मीदवारों के लिए पैसे बांटते हुए पकड़ा गया। इसके बाद पुलिस उन्हें वानखाड़ी पुलिस थाने ले गई।

यह भी पढ़ें: ‘अगर मंत्री वोट नहीं डाल सकता तो…’, वोटर लिस्ट में नाम न होने पर पोलिंग स्टेशन से वापस लौटे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गणेश नाईक