Himachal Pradesh Shimla Rural Election Results 2022, Vikramaditya Singh Congress Ravi Mehta BJP Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट (Shimla Rural Assembly constituency) पर कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह की जीत हुई है। उन्हें कुल 34,334 वोट मिले हैं।
गौरतलब है कि शिमला जिले में स्थित इस विधानसभा सीट अनारक्षित है। वहीं, 2012 में इस क्षेत्र में कुल 68,326 मतदाता थे। गौरतलब है कि साल 2008 में शिमला ग्रामीण साल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के दौरान अस्तित्व में आया। इस सीट पर कांग्रेस(Congress) का प्रभाव अधिक देखा जाता है।
साल 2012 में इस सीट से कांग्रेस के वीर भद्र सिंह(Veer Bhadra Singh) विधायक थे तो वहीं साल 2017 के चुनाव में विक्रमादित्य सिंह(Vikramaditya Singh) ने जीत दर्ज की थी। बता दें कि विक्रमादित्य सिंह हिमाचल के पूर्व सीएम और दिवंगत वीर भद्र सिंह के बेटे हैं।
किस दल से कौन:
शिमला ग्रामीण सीट से कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को फिर से मैदान में हैं तो वहीं भाजपा की तरफ से विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ रवि मेहता चुनाव लडे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में अपनी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी ने प्रेम कुमार पर दांव लगाया।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जनता ने बारी-बारी से भाजपा और कांग्रेस को मौका दिया, लेकिन इस बार भाजपा इस रीति को तोड़ने के प्रयास में है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लगातार हिमाचल प्रदेश में सक्रिय होकर रैलियां की। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर 2022 को 68 सीटों पर एक चरण में मतदान हुआ। जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर 2022 को होगी।