दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए रविवार को मतदान हो रहा है। इससे पहले शनिवार की शाम कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष शीला दीक्षित और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ट्विटर भिड़ गए। हालांकि यह भिड़ंत हल्के-फुल्के अंदाज में हुई। दरअसल शीला दीक्षित को खबर मिली थी कि उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता यह अफवाह फैला रहे हैं कि उनकी सेहत ठीक नहीं है और वह चुनाव प्रचार नहीं कर पा रही हैं। इस पर शीला दीक्षित ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट कर लिखा कि “अरे भाई अरविंद केजरीवाल, मेरी सेहत को लेकर क्यूं गलत अफवाह फैला रहे हो? अगर कोई काम नहीं हो तो आ जाओ भोजन पर। मेरी सेहत भी देख लेना, भोजन भी कर लेना और अफवाहें फैलाए बिना चुनाव लड़ना भी सीख लेना।”

शीला दीक्षित के इस ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और ट्वीट करते हुए लिखा कि “मैंने आपकी सेहत पर कब कुछ बोला? कभी नहीं। मेरे परिवार ने मुझे बुजुर्गों की इज्जत करना सिखाया है। भगवान आपको अच्छी सेहत और लंबी उम्र दे। जब आप अपने इलाज के लिए विदेश जा रहीं थीं तो मैं बिना बुलाए आपकी सेहत पूछने आपके घर आया था। बताइए आपके घर भोजन करने कब आऊं?” बता दें कि मौजूदा लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने एक बार फिर से दिल्ली में पार्टी की बागडोर शीला दीक्षित को दी है। शीला दीक्षित दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। यहां से शीला दीक्षित का मुकाबला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ है।

शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता रही है। हालांकि मौजूदा लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की खबरें भी आयीं थी। आम आदमी पार्टी दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब में भी गठबंधन करना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस सिर्फ दिल्ली में ही आप के साथ गठबंधन करना चाहती थी। यही वजह रही कि दोनों पार्टियों के बीच होने जा रहा गठबंधन नहीं हो सका।