‏शशि थरूर एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि थरूर ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंन लिखा है कि हिंदी, हिंदू और हिंदुत्व की विचारधारा देश को बांट रही है। गौरतलब है कि ये थरूर का पहला ट्वीट नहीं है जिसके चलते वो विवादों में फंसे हैं। उन्होंने हाल ही में एक उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए एक ट्वीट किया था। जिसपर स्मृति ईरानी ने भी पलटवार किया था।

क्या है शशि थरूर का ट्वीट: शशि थरूर ने ट्वीट किया है कि हिंदी, हिंदू और हिंदुत्व की विचारधारा देश को बांट रही है।हमें एकता की जरूरत है समानता की नहीं।

योगी पर किया था तंज: गौरतलब है कि हाल ही में शशि थरूर ने योगी पर भी टिप्पणी की थी। दरअसल उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ कुंभ में डुबकी लगाई थी। इसके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। ऐसे में शशि थरूर ने भी इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था- गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं! जय गंगा मैया की!

थरूर के खिलाफ दर्ज हुई है शिकायत: बता दें कि हाल ही में पटना में शशि थरूर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।