JDU National President Rajiv Ranjan Lalan Singh: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नेताओं के अजीबो-गरीब बयान सामने आ रहे हैं। अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ललन सिंह ने मीडिया को निशाने पर लिया है। वहीं एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राजीव रंजन ललन सिंह जेडीयू के संजय राउत हैं।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी नीति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया वाले आज बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ हैं, क्यों खिलाफ हैं इसलिए कि दारू पीने के लिए नहीं मिल रही है। अब दारू पीने के लिए नहीं मिल रही है तो क्यों करें, अब मुख्यमंत्री जी बिहार की जनता को देखें या आपकी मौज मस्ती को देखें। बिहार में महिलाओं की मांग पर शराबबंदी की गई थी।

ललन सिंह दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को ही लखीसराय पहुंचे थे। बुधवार को दूसरे दिन के कार्यक्रम के तहत उन्होंने सदर प्रखंड के अलग-अलग गांवों में जनसंवाद का कार्यक्रम किया। इसी दौरान प्रखंड क्षेत्र के महिसोना गांव में जनसंवाद के दौरान वो मीडिया पर जमकर बरसे।

महिलाओं के कहने पर नीतीश ने बिहार में शराबबंदी की: ललन सिंह

सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए ललन सिंह ने कहा कि बिहार इकलौता राज्य है, जहां सामाजिक न्याय पर काम हुआ है। पिछले, अतिपिछड़े वर्ग और महिलाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊपर उठाने का काम किया है।

महिलाओं के ही कहने पर सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी की थी। शराबबंदी से आज घरेलू हिंसाएं कम हुई हैं। सड़क पर शराब के नशे में लोग मारपीट नहीं करते हैं।

नीतीश कुमार को बीजेपी ने बनाया था पहली बार सीएम: गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार यानी 22 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि वह आज तक सीएम मैटेरियल नहीं बन पाए तो पीएम मैटेरियल कहां से होंगे? इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को पीएम बनने के लिए उनके कई मंत्री पूजा नहीं कर रहे हैं, ये पूजा तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए हो रही है। गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह बलि का बकरा बनेंगे, ना इधर के रहे ना और ना उधर के रहेंगे। नीतीश कुमार को बीजेपी ने ही पहली बार मुख्यमंत्री बनाया।