बिहार के पटना में शिक्षक भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे एक छात्र को एडीएम ने लाठियों से जमकर पीटा। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जांच के आदेश दिए। इस मसले पर आम सोशल मीडिया यूजर्स ने भी नीतीश सरकार पर कई तरह के सवाल उठाए हैं। इस बीच एंकर सुशांत सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए तंज कसा।
एंकर ने नीतीश कुमार पर कसा तंज
‘टाइम्स नाउ नवभारत चैनल’ के शो के दौरान एंकर सुशांत सिन्हा ने नीतीश कुमार के पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं कहां है, नई नौकरियों के लिए पैसा कहां से आएगा। सुशांत सिन्हा ने नीतीश कुमार का पुराना बयान दिखाया। जिसमें वह कह रहे हैं, ‘ आजकल हम देखते हैं कि लोग इतने लोगों को नौकरी देने की बात करते हैं, ऐसा नहीं है दुनिया में कोई, जो इतने लोगों को नौकरी दे सके?’
नीतीश कुमार आगे कहते हैं कि इतने लोगों को नौकरी दोगे तो और लोगों को क्यों नहीं दे देते हो, सबको नौकरी दे दो। इतने लोगों को नौकरी देने के बाद पैसा कहां से लाओगे। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि हर काम जरूरी है, हम वह सब करते रहे हैं और जो होना नहीं है.. और जो हो ही नहीं सकता। अगर करोगे तो पैसा कहां से आएगा, ऊपर से आएगा? नीतीश ने तेजस्वी से सवाल किया था कि नकली नोट आएगा या फिर जेल से आएगा? इतना पैसा कहां से आएगा।
एंकर ने शेयर किया वीडियो
सुशांत सेना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को साझा करते लिए लिखा कि, ‘अभी तो बिहार में नौकरी मांगने पर लाठी पड़ी है, नकली नोट वाली सैलरी मिली तो बाकी है। बाकी नीतीश जी को सुन लीजिए।’ एंकर द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोग कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने नीतीश कुमार पर प्रहार किया है तो वहीं कुछ लोगों ने बीजेपी पर भी सवाल उठाए हैं।
लोगों के रिएक्शन
अनिल सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – अपने फायदे के लिए पब्लिक को इस्तेमाल करने वाले दल बदलू पॉलिटिशियन कभी देश या राज्य के लिए अच्छा नहीं कर सकते हैं। सुशील शर्मा नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया कि भाई जी, ये बिहार है और यहां बिहार में पलटू चाचा के सरकार है। कौशलेंद्र सिंह नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं, ‘दो करोड़ वाले लोगों को भी सुन लिया करिए।’