गुजरात के वडोदरा में एक नेशनल हाइवे पर यात्रियों से भरी एक बस और ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस और ट्रेलर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस बुरी तरह से टूट गई है और इसके शीशे भी चकनाचूर हो गए हैं।

यह सड़क दुर्घटना वडोदरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर कपूरई चौराहे के पास हुआ है, जिसमें ट्रेलर के साथ एक लग्जरी डबल डेकर बस की भिडंत हो गई। इस बस में काफी लोग यात्रा कर रहे थे। घायलों को एसएसजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल के डॉ. वीएल तिवारी ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार की सुबह उस समय हुई जब बस राजस्थान से मुंबई जा रही थी। रात करीब दो बजे बस चालक ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की और बस ने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बस ट्रेलर से जा टकराई और हाईवे पर पलट गई। पुलिस अब पीड़ितों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

बस के शीशे टूटे, सीटों की गद्दियां निकलकर सड़कों पर जा गिरीं

बस और ट्रेलर की जोरदार भिडंत में बस के ऊपर तक के शीशे टूट गए हैं और बस का एक हिस्सा बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। इतना ही नहीं हादसे की तस्वीरें देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह टक्कर कितनी ज्यादा जबरदस्त थी। बस के शीशे टूट कर चकनाचूर हो गए हैं और सीटें अपनी जगह से उखड़ गई हैं और सीटों की गद्दियां बस से निकलकर बाहर सड़कों दूर जा गिरीं।

दमकल की टीम ने यात्रियों को बस से नीचे उतारा

यात्रियों को बचाने के लिए दमकल विभाग को क्षतिग्रस्त बस को खोलना पड़ा। कुछ समय पहले ही इसी हाईवे पर एक ट्रक के डिवाइडर से टकरा गया था और वह उछल कर विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो रिक्शा टकराया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी।