कश्मीर की अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी और उसके सहयोगियों पर जन सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही उन्हें बारामूला जेल शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें, आसिया अंद्राबी को 4 अक्टूबर को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था। वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से फरार थी। आसिया दुख्तारन-ए-मिल्लत नाम के संगठन की प्रमुख हैं। आसिया के साथ में उनकी सहायक फहमीदा सोफी को भी गिरफ्तार किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, वह कश्मीर में महिलाओं द्वारा हो रहे विरोध प्रदर्शन की अगुआई कर रही थीं।