नेताओं और अधिकारियों के बीच सार्वजनिक स्थानों पर कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं जो सवाल खड़े कर देती हैं। पश्चिम बंगाल में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल बीजेपी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक आईपीएस ऑफिसर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर छूता हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं इसके कुछ देर बाद ही ममता भी उन्हें और उनके साथी को केक खिलाती हुई नजर आईं।

कौन हैं ये दोनों अफसरः यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ममता के पैर छूने वाले अफसर की पहचान वेस्टर्न रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजीव मिश्रा के रूप में हुई है। इस दौरान मिश्रा अपनी ऑफिशियल यूनिफॉर्म में थे। वहीं उनके अलावा जिस अफसर को ममता ने केक खिलाया उनकी पहचान मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस महानिरीक्षक विनीत गोयल के रूप में हुई। गोयल सिविल यूनिफॉर्म में थे।

National Hindi Khabar, 28 August 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

বাহ্ পুলিশ বাহ্!!!
উর্দি পরিহিত হয়ে দিদির ‘চরণ বন্দন’…

Article 370, Jammu-Kashmir News Live Updates: जम्मू-कश्मीर को आज ये बड़ा तोहफा दे सकती है मोदी सरकार

फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आईः गौरतलब है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकतें कई बार सामने आ चुकी हैं। बीएसपी सुप्रीमो मायावती, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और कई दिग्गज बीजेपी नेताओं के भी इस तरह के वीडियो कई बार सामने आ चुके हैं। हालांकि इस वीडियो पर अभी तक दोनों अधिकारियों, ममता बनर्जी या तृणमूल कांग्रेस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच इन दिनों पश्चिम बंगाल में खासी तनातनी चल रही है।