ED Arrests Bihar IAS Officer: ईडी ने शुक्रवार को बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व आरजेडी विधायक गुलाब यादव को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। हंस को पटना से गिरफ्तार किया गया, जबकि यादव को एजेंसी ने दिल्ली से गिरफ्तार किया। दोनों को बिहार बिजली मंत्रालय में कथित टेंडर घोटाले के आरोप में अरेस्ट किया है। 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हंस बिहार ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव रह चुके हैं, जबकि यादव राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक हैं। उन्होंने 2015 से 2020 तक मधुबनी जिले की झंझारपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजीव हंस ने पंजाब के मोहाली और कसौली में करोड़ो की बेनामी संपत्ति खरीदी हुई है। ईडी ने बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट के साथ में जानकारी शेयर की है। इस मामले में 14 सितंबर को केस दर्ज किया गया था। एसवीयू की टीम ईडी के द्वारा दी गई जानकारी की सही से जांच कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “एसवीयू अधिकारियों की एक टीम केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी की जांच कर रही है। हंस, यादव और उनके परिवार के सदस्यों समेत करीब 14 लोगों को एफआईआर में आरोपी बनाया गया है।”

पहले भी हो चुकी छापेमारी

यह कोई पहली बार नहीं है कि ईडी की टीम ने छापेमारी की है। इससे पहले भी ईडी आईएएस अधिकारी और पूर्व आरजेडी विधायक के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। पिछले महीने ईडी ने आईएएस संजीव हंस से जुड़े सहयोगियों और संगठनों के परिसरों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। 10 सितंबर से 12 सितंबर के बीच दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पांच जगहों पर छापेमारी की गई। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान 87 लाख रुपये कैश, 11 लाख रुपये की 13 किलो की चांदी की सिल्लियां और 2 किलो सोने की सिल्लियां व 1.5 करोड़ रुपये के गहने जब्त किए गए।

Who is Rahul Navin: कौन हैं राहुल नवीन? जो बने ED के नए डायरेक्टर, जानें कितना होगा कार्यकाल

गुलाब यादव कौन हैं?

अब गुलाब यादव की बात की जाए तो वह मधुबनी की झंझारपुर सीट से पूर्व विधायक थे। अभी हाल ही में हुए लोकसभा इलेक्शन में उन्हें आरजेडी ने टिकट नहीं दिया। यह सीट वीआईपी के हिस्से में चली गई थी। गुलाब यादव को जब टिकट नहीं मिला तो वह बीएसपी के टिकट से ही चुनावी मैदान में उतर गए। हालांकि, वह चुनाव में अपना कमाल नहीं दिखा पाए और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। गुलाब यादव को राजनीति का मंझा हुआ खिलाड़ी माना जाता है। गुलाब यादव की बेटी बिंदु जिला परिषद की अध्यक्ष हैं।