सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि वह कुछ दिन पहले दिये अपने पुराने बयान “नीतीश की खाल उधेड़ देंगे” पर अब भी कायम हैं। कहा कि वह लोगों को सावधान करके यह काम करेंगे। कहा हमारे यहां कहावत है, मैदान में चल कर देख लें, वहीं खाल उधेड़ देंगे। बताया कि गुरुवार को पार्टी के स्थापना दिवस पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने जा रही रैली में बिहार के लोगों को नीतीश कुमार से सावधान करेंगे। बताया कि बिहार में न रोजगार मिला और न ही कोई वादा पूरा हुआ है, सिर्फ खोखले वादों के दम पर नीतीश पीएम बनने का सपना सजा रहे हैं।

मीडिया से बात करते हुए राजभर ने कहा कि जातिगत जनगणना कब कराएंगे, यह कब होगी, इसका कोई टाइम तो बता दीजिए। अब आप प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने लगे हैं, मगर जो वादा पहले कर चुके हैं वो पूरा करें। ये जो वादा करने वाले लोग हैं, ये निभाएंगे कब?

उन्होंने पूछा, “नीतीश कुमार जातिगत जनगणना का कोई समय तो बता दें। एकसमान अनिवार्य फ्री शिक्षा के लिए कानून हम कब बनाएंगे, देश के उद्योगपतियों के कर्जे माफ हो सकते हैं, आरबीआई से लोन लेने वालों के कर्जे मुसीबत आने पर माफ हो सकते हैं तो गरीबों की बिजली के बिल क्यों नहीं माफ हो सकता है।”

वे बोले, “नीतीश कुमार पीएम देखने का सपना देख रहे हैं। पहले अपने यहां तो लोगों के वादे पूरा कर दें, इसके बाद वे आगे बढ़े। बिहार वाले भले ही न पूछें छोड़ दें, लेकिन यूपी वाले घेर लेंगे कि वह जो वादा किये हैं कब पूरा करेंगे। यूपी में 80 लोकसभा सीट है। वहां के लोग जागरूक हो चुके हैं। वे वादे के बारे में पूछेंगे तो कहेगे कि बिहार में क्या हुआ। वहां के लोग समझा देंगे।”

बोले- नीतीश के साथ तो पूरा विपक्ष ही नहीं आया पीएम क्या बनेंगे

कहा, “नेताओं से हम बहुत चिढ़ते हैं, नेतागीरी तो हम भी करते हैं, लेकिन हम चिढ़ते बहुत हैं। ये बात करते हैं कुछ और काम करते हैं कुछ। जब नीतीश कुमार ने प्रेस के सामने कहा कि हम जातिगत जनगणना कराएंगे तो उसका टाइम तय करें। कब कराओगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद। पहले इसको कराओ, प्रधानमंत्री बनने का सपना तो भैया बहुत दूर है। अभी तक तो पूरा विपक्ष ही इनके साथ नहीं आया है, ये क्या करेंगे।”