SBSP OP Rajbhar: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कई बड़े नेताओं ने हाल के दिनों में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाया है। राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने मेरी पार्टी को तोड़ने के लिए अपने नवरत्नों को लगाया है। राजभर ने अखिलेश यादव को सबसे बड़ा धोखेबाज बताया है। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख मेरी पार्टी को तोड़ने की फिराक में हैं लेकिन मैं उन्हें उनकी हैसियत बता दूंगा।

राजभर ने कहा, “अखिलेश यादव मेरी लोकप्रियता से घबरा गए हैं, ऐसे में उन्होंने अपने नवरत्नों में से उदयवीर और राजीव राय को मेरी पार्टी तोड़ने के लिए लगाया है। मैं अखिलेश यादव को उनकी हैसियत बता दूंगा। कोशिश की जा रही है कि मेरी पार्टी को कमजोर कर दिया जाए।”

बता दें कि एबीपी न्यूज से बात करते हुए ओपी राजभर ने कहा, “अखिलेश के नवरत्न अपना बूथ तक नहीं जितवा सकते, और मेरा मुकाबला करने आए हैं। ये लोग मेरी पार्टी की चिंता छोड़ अपनी पार्टी की चिंता करें।” सुभासपा के टूटने के सवाल पर राजभर ने कहा कि मेरी पार्टी टूट नहीं रही, क्योंकि समुद्र में से दो बाल्टी पानी निकालने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के कुछ लोग नाराज होकर चले गए, उनकी अखिलेश यादव के साथ फोटो आती है, यह सबूत है कि वो मेरी पार्टी तोड़ना चाहते हैं। उनकी तरफ से सुभासपा के लोगों को लोकसभा सांसद, एमएलसी बनाने का वादा किया जा रहा है। लेकिन उन लोगों को नहीं पता कि अखिलेश यादव जैसा धोखेबाज कोई नहीं है।

सुभासपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दे दिया था इस्तीफा:

बता दें कि हाल ही में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस इस्तीफे के बाद पार्टी के दर्जनभर नेताओं ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया। कुछ दिन पहले पार्टी के मऊ जिलाध्यक्ष राजेश चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि ओपी राजभर अब धन उगाही का काम कर रहे हैं। इससे आहत होकर मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।