Uttar Pradesh: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं। राजभर ने ऐसा ही बयान एक बार फिर से दिया है, जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं। रविवार को देवरिया में ओम प्रकाश राजभर ने खुद को प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश का सबसे बड़ा गुंडा बता दिया। ओम प्रकाश राजभर के यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रविवार को ओम प्रकाश राजभर देवरिया जिले पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने अमित राजभर के परिजनों ने मुलाकात की थी। साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया था। बता दें, अमित राजभर नाम के युवक की पड़ोसी गांव के दबंगों ने मामूली बात पर पिटाई की थी। इसके बाद इलाज के दौरान लड़के ने दम तोड़ दिया था।

राजभर बोले- हमने तहरीर पढ़ी है, पुलिस बढ़िया कार्रवाई की

इस दौरान ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ‘हमने तहरीर पढ़ी है। मुकदमा देख लिया है। पुलिस ने बढ़िया कार्रवाई की है। सभी को अरेस्ट कर लिया है। अब न्यायालय अपना काम करेगी। इसमें भले कुछ लोग राजनीति करना चाहते हों उनके बहकावे में न आइए।’ इसी दौरान किसी ने यह कह दिया कि ‘भय का माहौल है विपक्षी लगातार पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं।’ इस पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ‘प्रदेश ही नहीं देश में हमसे बड़ा गुंडा कौन है। सभी माफिया राजभर को सलाम करते हैं।’

मीडिया ने ओम प्रकाश राजभर से उनके इस बयान को लेकर यह सवाल किया कि इससे आप समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं? इसके जवाब में राजभर ने कहा कि कल तक जो गुंडई करने वाले लोग थे, वो आज ओम प्रकाश राजभर को सैल्यूट मारते हैं।

क्या है पूरा मामला-

बता दें, देवरिया के थाना लार क्षेत्र के ग्राम धंधवार मठिया में 29 मार्च को प्रभुनाथ राजभर के बेटे अमित राजभर नाम के युवक की पड़ोसी गांव के दबंगों ने मामूली बात पर पिटाई की थी। इसके बाद इलाज के उसकी मौत हो गई थी। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगाया था और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।